 
                शिवकुमार की रिपोर्ट
🌸 *शिक्षक संकुल बैठक* 🌸
             *कार्यवृत्त*
————————————
आज दिनांक *15/10/2024* को _न्याय पंचायत *ताड़ीबड़ागांव* की मासिक शिक्षक संकुल बैठक ” उच्च प्रा० वि० ताड़ीबड़ागांव ” पर आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारम्भ वरिष्ठ प्रधानाध्यापक श्री सुरेन्द्र यादव  द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा प्रेषित एजेंडा के अनुसार संकुल शिक्षक श्री अमित कुमार पांडेय ने बैठक के उद्देश्यों को साझा किया व निम्न बिंदुओ पर चर्चा हुई ।
   1. आज की स्थिति के अनुसार अपने शिक्षण कार्य में बदलाव व आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए सभी को प्रेरित किया।                    2.बैठक के प्रथम सत्र में सामूहिक मंथन के अंतर्गत विद्यालय को निपुण बनाने की कार्य योजना पर चर्चा हुई। बेस्ट प्रैक्टिस के अंतर्गत टी०एल०एम० किट्स, प्रिंटेड सामग्री के उपयोग पर चर्चा हुई।
3.चार दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण में प्रभावशाली प्रकरण व सुधार की संभावनाओं की चर्चा की गई।
4.उच्च प्राथमिक स्तर पर नेतृत्व और योजना निर्माण के अंतर्गत इको क्लब फॉरमेशन व राष्ट्रीय आविष्कार अभियान में छात्र-छात्राओं की भागीदारी व शिक्षकों के नेतृत्व पर चर्चा की गई।
5. स्मार्ट क्लास के माध्यम से कक्षा शिक्षण हेतु कंटेंट के प्रयोग से संबंधित एस०ओ०पी ० का वाचन हुआ। बेस्ट प्रैक्टिस के अंतर्गत विज्ञान एवं गणित किट का शिक्षण कार्य में उपयोग पर चर्चा की गई।
6.आगामी माह में होने वाली NAS/NAT परीक्षा की तैयारी हेतु छात्र-छात्राओं के अभ्यास और रेमेडियल सत्र के आयोजन पर चर्चा की गई। समेकन के अंतर्गत महत्वपूर्ण बिंदुओं का समेकन व आगामी माह का लक्ष्य निर्धारित किया गया।
 कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों द्वारा “निपुण शपथ” लिया गया व राष्ट्रगान के साथ आज के बैठक का समापन हुआ।
                         सूचना संप्रेषण
                   नोडल संकुल शिक्षक
                        ताड़ीबड़ागांव
💐💐💐🙏🙏🙏🙏💐💐💐
Author Profile

- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
 समाचारOctober 31, 2025रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन समाचारOctober 31, 2025रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन
 समाचारOctober 31, 2025छानबे क्षेत्र में भारी बारिश से किसानों को भारी नुकसान* समाचारOctober 31, 2025छानबे क्षेत्र में भारी बारिश से किसानों को भारी नुकसान*
 समाचारOctober 31, 2025दोहरीघाट में सरदार वल्लभ भाई पटेल की मनाई गई 150वीं जयंती समाचारOctober 31, 2025दोहरीघाट में सरदार वल्लभ भाई पटेल की मनाई गई 150वीं जयंती
 समाचारOctober 31, 2025देश की एकता और अखंडता के प्रतीक, आधुनिक भारत के शिल्पकार, महान स्वतंत्रता सेनानी तथा भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती शुक्रवार को समाचारOctober 31, 2025देश की एकता और अखंडता के प्रतीक, आधुनिक भारत के शिल्पकार, महान स्वतंत्रता सेनानी तथा भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती शुक्रवार को

 
                                                         
                                                         
                                                        