 
                अशोक कुमार सिंह की रिपोर्ट
महामंडलेश्वर पोखरे पर हो रहा है अधिकारियों की खानापूर्ति
मेहनगर आजमगढ़
सावन पर्व में महामंडलेश्वर के पोखरे की दशा पहले देखने योग्य थी अब इस पोखरे के नजदीक कोई जाने के लिए नहीं सोच रहा है । आज तमाम मीडिया के द्वारा जब पोखरे को लेकर की खबर चलाई गई जिससे वीडियो मेहनगर ने मौके पर अपनी टीम को भेजकर जांच करवाई सोमवार के दिन 40 सफाई कर्मी महामंडलेश्वर के पोखरे की सफाई करने के लिए गए थे लेकिन अभी तक उस पोखरे पर कोई बड़ी पहल नहीं किया सफाई कर्मी इस 65 बिगहा के पोखरे को देख कर बोले कि यह हमारे बस की बात नही है प्रधान प्रतिनिधि हरेंद्र यादव ने कहा कि हमने अपने जेब से 3 लाख 50 हजार खर्च कर के इस पोखरे की सफाई कराई गई थी आज वही उन्ही के द्वारा कहा गया कि हमने एक समिति बनाई थी जिसका रजिस्ट्रेशन नहि था मगर फिर भी हमलोगों ने धनराशि इकठ्ठा कर इस पोखरे की सफाई कराई थी। जिसकी वीडियो भी हमारे पास उपलब्ध है प्रधान प्रतिनिधि ने सफाई तो कराई थी यह तो सत्य है । गलित उनकी इतनी है कि जलकुंभी को उसी पोखरे में इकट्ठा करके छोड़ दिया गया जिसके कारण यह जलकुंभी पुनः बढ़ कर पूरे पोखरे को घेर लिया इस मंदिर के पोखरे को तो एक महीना पहले ही साफ करा देना चाहिए था लेकिन इस बात की जानकारी sdm मेहनगर bdo मेहनगर ado पंचायत मेहनगर सिकरेटरी को जानकारी है अब देखना यह है कि इस पोखरे को कब तक साफ कराया जाता है सावन बितने के बाद कि सावन मेही ।
Author Profile

- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
 समाचारOctober 30, 2025आजमगढ़ राहुल गांधी छठ पूजा और प्रधानमंत्री पर बोल रहे हैं वह कही न कही उनके हताशा एवं कुंठा को दर्शाता है-भूपेन्द्र चौधरी* समाचारOctober 30, 2025आजमगढ़ राहुल गांधी छठ पूजा और प्रधानमंत्री पर बोल रहे हैं वह कही न कही उनके हताशा एवं कुंठा को दर्शाता है-भूपेन्द्र चौधरी*
 समाचारOctober 30, 2025जीवन जीने की राह दिखाती है श्रीमद्भागवत कथा …..आचार्य  जयप्रकाश अवस्थी जी समाचारOctober 30, 2025जीवन जीने की राह दिखाती है श्रीमद्भागवत कथा …..आचार्य  जयप्रकाश अवस्थी जी
 समाचारOctober 27, 2025महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य* समाचारOctober 27, 2025महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य*
 समाचारOctober 27, 2025लोकजन सोशलिस्ट पार्टी (LSP)  के सुप्रीमो डॉ विरेन्द्र विश्वकर्मा का हुआ बाराबंकी आगमन*, समाचारOctober 27, 2025लोकजन सोशलिस्ट पार्टी (LSP)  के सुप्रीमो डॉ विरेन्द्र विश्वकर्मा का हुआ बाराबंकी आगमन*,

 
                                                         
                                                         
                                                        