शिवकुमार की रिपोर्ट
नगरा (बलिया): वार्ड नं. 8 में दुखद हादसा नगरा नगर पंचायत के वार्ड संख्या 8 के निवासी वकील कुरैशी पुत्र जब्बार कुरैशी (उम्र लगभग 48 वर्ष) की आकाशीय बिजली गिरने से दर्दनाक मृत्यु हो गई। यह दुखद घटना उस समय घटी जब वे खुले स्थान पर मौजूद थे और मौसम अचानक खराब हो गया। स्थानीय लोगों के अनुसार, तेज गरज-चमक के साथ बारिश शुरू हुई थी, उसी दौरान वकील कुरैशी के ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई। आसपास के लोग जब मौके पर पहुंचे, तब तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी। इस हृदयविदारक घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वकील कुरैशी एक शांत स्वभाव और मिलनसार व्यक्तित्व के व्यक्ति थे, जिनकी समाज में अच्छी खासी पहचान थी। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन की ओर से संबंधित अधिकारियों ने मौका मुआयना किया। आपदा राहत के तहत शासन से उचित मुआवजा दिलाने की मांग परिजनों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा की जा रही है।
Author Profile
- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
समाचारOctober 30, 2025आजमगढ़ राहुल गांधी छठ पूजा और प्रधानमंत्री पर बोल रहे हैं वह कही न कही उनके हताशा एवं कुंठा को दर्शाता है-भूपेन्द्र चौधरी*
समाचारOctober 30, 2025जीवन जीने की राह दिखाती है श्रीमद्भागवत कथा …..आचार्य जयप्रकाश अवस्थी जी
समाचारOctober 27, 2025महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य*
समाचारOctober 27, 2025लोकजन सोशलिस्ट पार्टी (LSP) के सुप्रीमो डॉ विरेन्द्र विश्वकर्मा का हुआ बाराबंकी आगमन*,
