 
                आजमगढ़ अधिकारी और राजभवन सचिव बनकर विभिन्न ग्राम प्रधानों से की लाखों रुपये की ठगी
लाखों की ठगी का खुलासा, साइबर ठग गिरफ्तार
पुलिस ने 2 मोबाइल और 3200 रुपये नगद किए बरामद
आजमगढ़: जनपद की पुलिस ने साइबर क्राइम के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक शातिर साइबर ठग को गिरफ्तार किया है, जो फर्जी सूचना आयोग अधिकारी और राजभवन सचिव बनकर राज्य के विभिन्न ग्राम प्रधानों से लाखों रुपये की ठगी करता था। अभियुक्त की पहचान पंकज यादव (32 वर्ष), निवासी रामसनेही घाट, बाराबंकी के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से 2 मोबाइल फोन और 3200 रुपये नगद बरामद किए हैं।
यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक (साइबर क्राइम) विवेक त्रिपाठी के मार्गदर्शन में साइबर थाना पुलिस ने 13 जुलाई 2025 को की। अभियुक्त ने ग्राम गोछा के प्रधानपति मो. आरिफ खान से 26 अक्टूबर 2024 को फर्जी राजभवन सचिव हर्षवर्धन सिंह राठौर (IAS) बनकर 8,26,995 रुपये की ठगी की थी। इस मामले में थाना साइबर क्राइम में मुकदमा संख्या 41/2024 दर्ज किया गया था।
पंकज यादव ने पूछताछ में बताया कि वह NIC की वेबसाइट से ग्राम प्रधानों और पूर्व प्रधानों की सूची निकालकर उनसे संपर्क करता था। फर्जी अधिकारी बनकर भ्रष्टाचार और जांच के नाम पर डराकर वह प्रधानों से अपने और जनसेवा केंद्र के खातों में पैसे जमा करवाता था। गोछा के प्रधान को उसने सरकारी टैक्स के नाम पर गुमराह कर 8,26,995 रुपये जमा करवाए। विवेचना के दौरान अभियुक्त का नाम सामने आने पर पुलिस ने उसके ठिकानों पर दबिश दी। पकड़े जाने के डर से पंकज विभिन्न राज्यों में छिपता रहा और अपनी मृत्यु की झूठी खबर फैलाकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। उसने मृत अवस्था की फोटो खींचकर गांव वालों और पुलिस को भेजी थी। इसके बावजूद, साइबर थाना पुलिस ने उसे रानी की सराय, सेमरहा अंडरपास के पास सर्विस लेन से धर दबोचा।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक योगेंद्र प्रसाद यादव, और कॉन्स्टेबल विशाल यादव, एजाज खान, सभाजीत मौर्य, और महिपाल यादव शामिल थे
*आप देख रहे हैं सुपरफास्ट न्यूज़ जिला संवाददाता राम मिलन यादव की रिपोर्ट*
Author Profile

- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
 समाचारOctober 30, 2025आजमगढ़ राहुल गांधी छठ पूजा और प्रधानमंत्री पर बोल रहे हैं वह कही न कही उनके हताशा एवं कुंठा को दर्शाता है-भूपेन्द्र चौधरी* समाचारOctober 30, 2025आजमगढ़ राहुल गांधी छठ पूजा और प्रधानमंत्री पर बोल रहे हैं वह कही न कही उनके हताशा एवं कुंठा को दर्शाता है-भूपेन्द्र चौधरी*
 समाचारOctober 30, 2025जीवन जीने की राह दिखाती है श्रीमद्भागवत कथा …..आचार्य  जयप्रकाश अवस्थी जी समाचारOctober 30, 2025जीवन जीने की राह दिखाती है श्रीमद्भागवत कथा …..आचार्य  जयप्रकाश अवस्थी जी
 समाचारOctober 27, 2025महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य* समाचारOctober 27, 2025महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य*
 समाचारOctober 27, 2025लोकजन सोशलिस्ट पार्टी (LSP)  के सुप्रीमो डॉ विरेन्द्र विश्वकर्मा का हुआ बाराबंकी आगमन*, समाचारOctober 27, 2025लोकजन सोशलिस्ट पार्टी (LSP)  के सुप्रीमो डॉ विरेन्द्र विश्वकर्मा का हुआ बाराबंकी आगमन*,

 
                                                         
                                                         
                                                        