October 30, 2025
IMG-20250717-WA0017

शिवकुमार की रिपोर्ट

बलिया: रसड़ा क्षेत्र के मंदा स्थित श्री सहदेव पौधरिया अंबेडकर सेवा संस्थान के प्रांगण में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री स्वर्गीय घूरा राम की पांचवीं पुण्यतिथि श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के नेताओं सहित विभिन्न दलों के जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

कार्यक्रम की शुरुआत सपा प्रदेश सचिव डॉ. अनुराग गर्ग उर्फ संतोष कुमार, ब्लॉक प्रमुख आदित्य गर्ग सूर्यकांत, चिलकहर प्रधान संघ अध्यक्ष अभय कौशल एवं लालमुनि देवी ने परिजनों संग पुष्प अर्पित कर की। उपस्थित सभी लोगों ने बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर, भगवान बुद्ध, स्वर्गीय घूरा राम और उनके अनुज सुभाष राम के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया।

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी ने घूरा राम को पूर्वांचल के दलित, शोषित और पिछड़े वर्ग का मसीहा बताया। उन्होंने कहा कि स्व. घूरा राम हमेशा अन्याय के खिलाफ डटकर खड़े रहे और समाज के सभी वर्गों के लिए संघर्षरत रहे।

सपा बाबा साहब वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष मिठाई लाल भारती ने कहा कि घूरा राम ने हर जाति और धर्म के लोगों के हित में काम किया और सामाजिक समरसता के प्रतीक बने।

इस अवसर पर महेंद्र राजभर, रविकांत उर्फ शैलेश यादव, नगरा चेयरमैन प्रतिनिधि उमाशंकर राम, रामेश, अनिल यादव, अशोक साहनी, राजेश यादव ‘मंटू’, अखिलेश यादव सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन इंजीनियर शोभनाथ कौशल ने किया। श्रद्धांजलि सभा में स्व. घूरा राम के विचारों और उनके सामाजिक योगदान को याद कर सभी ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए

See also  गोठा रामलीला में भरत मनावन जुलूस के मद्देनजर पुलिस और आरएएफ ने किया रूट मार्च

Author Profile

अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *