November 11, 2025
IMG-20250806-WA0017

माह इन्जार किया, भूख हड़ताल से करेंगे आंदोलन की शरुआत – टीम पापा*

आगरा टीम पापा के संस्थापक मनोज शर्मा ने संस्था के शोभित जेतली के साथ जिलाधिकारी कार्यालय में जिलाधिकारी महोदय आगरा अरबिंद मलप्पा बंगारी को संस्था की तरफ से पत्र सोपा, जिसमे आगामी 11 अगस्त सोमवार को, प्रातः 11 बजे से टीम पापा के संस्थापक मनोज शर्मा, अभिभावक हित में अनिश्चित काल के लिये अन्न जल त्याग के जिलाधिकारी कार्यालय से आंदोलन की शुरुआत करेंगे,
शोभित जेतली ने कहा है कि, जनवरी माह से अब तक सरकारी नियम अनुसार अभिभावको को राहत देने के लिये बहुत प्रयास किया गया मगर, भ्रष्टाचार में लिप्त नकारा शिक्षा विभाग चाहे आई0 जी0 आर0एस0 पोर्टल हो अथवा प्राशासनिक अधिकारियों को दिए गये ज्ञापन/ शिकायत पत्र,
सभी का कागज कागज खेल निस्तारण कर अपनी पीठ थपथपाई करवाता रहा है,
शिक्षा विभाग नकारा है,

मनोज शर्मा ने कहा है कि, एक तो सरकारी कलम में दम नही, या सरकारो के बनाये नियम में दम नही, ऐसे में हमारी कागजी शिकायत अभिभवक को रहात दिलवा पायेगी संसय बन गया है,
निजिविद्यालों की चरण बन्दना करने वाला शिक्षा विभाग अपनी कलम बेच चुका है,

मनोज शर्मा ने कहा है, शिक्षा विभाग निजी विद्यालयों के अनुकूल नियम बनवाले,

जो और अधिक अभिभावक शोषण के लिये निजिविद्यालों को
संरक्षण की मजबूती प्रादान करेंगे,

शिक्षा विभाग सरकार के अभिभावक हितो के बनाये नियम पालन न करवा कर सरकार की छवि को भी धूमिल करने में प्रगति कर रहा है,

मैं संघर्ष करूँगा फिर अब चाहे मेरा बलिदान ही क्यों न हो जाये ।

See also  राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के संदर्भ में शोध पद्धति की रूपरेखा” स्थित न्यू सेमिनार हॉल में प्रात:11 बजे “राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020

Author Profile

अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *