*ब्यूरो चीफ*
*शुभम् कुमार बाराबंकी*
*मौथरी ग्राम पंचायत में स्वच्छता अभियान के उड़ रही धज्जियां*
*कार्यालय संभाल रहे सफाई कर्मी गांव में गंदगी*
बाराबंकी हरख ब्लॉक के ग्राम पंचायत मौथरी में मिनी सचिवालय पंचायत भवन मात्र शोपीस जंगल झाड़ियां में तब्दील है जिन पंचायत भवनों में पंचायत सदस्यों के साथ ग्राम प्रधान की बैठक होनी चाहिए, वहां गंदगी व जर्जर भवन में बैठते हैं जानवर वही सरकार ने लाखों रुपए खर्च करके विकास का खाक तैयार करने के लिए गांव में मिनी सचिवालय का सालों पहले निर्माण करवाया था , सरकार की मनसा थी कि ग्राम पंचायत अधिकारी वह हरख ब्लॉक के अधिकारी ग्राम प्रधान के मौजूदगी में ग्रामीण के साथ सचिवालय में बैठक करके गांव के विकास की योजना बनाएंगे लेकिन आलम यह है कि बिना रखरखाव के भवन में गंदगी का अंबार लगा हुआ कही छत जर्जर है तो कहीं दीवाल टूटी किसी में दरवाजा नहीं, भवन मौजूद समय में अपनी उपयोगिता खोते जा रहा हैं बैठक की बात करें तो ना तो ब्लॉक के अधिकारी सचिव ना ही ग्राम प्रधान कोई बैठक नहीं होती, यहां केवल जंगली जानवरों का अड्डा बना हुआ है भवन के चारों तरफ गंदगी बड़ी-बड़ी घास फैली हुई है,
*गांव की सफाई व्यवस्था*
ग्रामीणों की माने तो सफाई कर्मी लगभग 6 महीने से गांव में सफाई नहीं हुई स्कूल गंदा पड़ा हुआ है गांव में गंदगी नालियों का पानी सड़क के ऊपर बह रहा है नालियां पूरी तरह से चोक हैं, उच्च अधिकारियों के शिकायत के बावजूद भी सफाई कर्मी गांव देखना तक नहीं आया देखने वाली बात यह है कि सफाई कर्मी को ब्लॉक के अधिकारी या ग्राम प्रधान कौन दे रहा है संरक्षण या फिर कार्यालय संभाल रहे हैं , गंदगी से स्कूल मिनी सचिवालय जंगलों में तब्दील है । देखने वाली बात यह होगी उच्च अधिकारी कब तक इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं, ग्रामीणों का कहना है अगर ब्लॉक के अधिकारी ग्राम प्रधान इसको अनदेखा करेंगे तो जल्द ही जिला अधिकारी से इसकी शिकायत की जाएगी।
Author Profile
- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
समाचारOctober 30, 2025आजमगढ़ राहुल गांधी छठ पूजा और प्रधानमंत्री पर बोल रहे हैं वह कही न कही उनके हताशा एवं कुंठा को दर्शाता है-भूपेन्द्र चौधरी*
समाचारOctober 30, 2025जीवन जीने की राह दिखाती है श्रीमद्भागवत कथा …..आचार्य जयप्रकाश अवस्थी जी
समाचारOctober 27, 2025महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य*
समाचारOctober 27, 2025लोकजन सोशलिस्ट पार्टी (LSP) के सुप्रीमो डॉ विरेन्द्र विश्वकर्मा का हुआ बाराबंकी आगमन*,
