October 31, 2025
IMG-20250915-WA0024

*एन.टी.पी.सी. के बलियरी राखड़ डैम से राख परिवहन करने वाले बड़े-बड़े वाहनों के चलने के कारण आए दिन लग रहा जाम।*

*जाम लगने के कारण आसपास में रहने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।*

*इन बड़े-बड़े वाहनों के चलने के कारण कई मवेशी काल की गाल में समा चुके हैं।*

———————————————
*⚡️ऊर्जांचल न्यूज़⚡️*
———————————————
(15 सितंबर 2025)

*ऊर्जांचल न्यूज़ -* (बैढ़न) एन.टी.पी.सी. विंध्याचल के द्वारा वार्ड क्रमांक 38 तुलसी वार्ड बलियरी में राख इकट्ठा करने के लिए लगभग 500 एकड़ में राख बांध बनाया गया है।

जिसमें एन.टी.पी.सी. विंध्याचल द्वारा राख इकट्ठा किया जाता है। उक्त राख को खपत करने के लिए कई कंपनियों को बाँध से राख निकालने के लिए ठीका दिया गया है।

जिस पर कंपनियों द्वारा पी.सी. मशीनों के माध्यम से राख निकाल करके बड़े-बड़े वाहनों में लोड कर रीवा, सतना, बरगवां, चितरंगी, गोरबी भेजा जाता है। जहां पर उक्त राख को बड़े-बड़े बंद पड़े पत्थर खदानों के गड्ढों व कोयला खदानों में भरा जाता है।

वहीं बलियरी राख डैम से राख निकासी के लिए एन.टी.पी.सी. विंध्याचल द्वारा कोई उचित रास्ता का निर्माण नहीं कराया गया है। जिस पर बड़े-बड़े वाहन जैसे 14 टायर, 16 टायर वाहन राख लेकर निकल सके।

*उचित रास्ता न होने के कारण आए दिन लग रहा जाम*

उचित रास्ता न होने के कारण इन बड़े-बड़े वाहनों को नगर पालिक निगम सिंगरौली द्वारा बनाए गए लगभग तीन मीटर चौड़ाई की पी.सी.सी. सड़क से निकलना पड़ रहा है। जिससे आए दिन उक्त रोड पर इन बड़े-बड़े वाहनों द्वारा जाम लगा दिया जाता है, जिस कारण वहां के रहवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

See also  आबकारी विभाग ने चला विशेष प्रवर्तन अभियान, 4 अभियोग दर्ज करते हुए 55 लीटर शराब व 500 किलो लहन की बरामद*

*कई मवेशी काल की गाल में समा चुके हैं*

वही सूत्रो के अनुसार पतली गलियों में बड़े-बड़े वाहनों के चलने के कारण कई रहवासियों का घर का दिवाल टूट चुका है व कई मवेशी इन वाहनों से टकराने के कारण काल की गाल में समा चुके हैं।

*बलियरी के रहवासियों ने जिला कलेक्टर सिंगरौली व एनटीपीसी प्रबंधक विंध्याचल से किया है रोड की मांग*

वही बलियरी के रहवासियों ने जिला कलेक्टर महोदय व एन.टी.पी.सी. प्रबंधक महोदय का ध्यान आकर्षित कराते हुए यह मांग किया है कि राख लेकर निकलने वाले इन बड़े-बड़े वाहनों को कहीं और से राख परिवहन करने के लिए रास्ता बनाया जाए या फिर नगर पालिक निगम द्वारा बनाए गए इसी रास्ते को चौड़ा किया जाए ताकि आने जाने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े।

Author Profile

अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *