October 30, 2025
IMG-20250926-WA0182

सूरज मौर्य की रिपोर्ट

*विन्ध्याचल अन्तर्गत स्थित मोतिया तालाब में स्नान के दौरान डूब रहे एक श्रद्धालु की पुलिस की तत्परता से बचायी गयी जान*

आरक्षी की बहादुरी व साहस से बच सकी युवक की जान

उत्तर प्रदेश जनपद मीरजापुर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के निर्देशन में माँ विन्ध्यवासिनी देवी धाम, माँ काली खोह व माँ अष्टभुजा मंदिर सहित गंगा घाटों, विभिन्न प्वाइंटों एवं विशेष स्थानों पर श्रद्धालुजन/दर्शनार्थियों की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पर्याप्त पुलिस व पीएसी बल की ड्यूटीयाँ लगाकर शारदीय नवरात्र मेला विन्ध्याचल-2025 को सकुशल एवं निर्बाध रुप से सम्पन्न कराया जा रहा है ।

उत्तर प्रदेश जनपद मीरजापुर में आज दिनांकः26.09.2025 को थाना विन्ध्याचल क्षेत्रान्तर्गत स्थित मोतिया तालाब में स्नान करने के दौरान एक श्रद्धालु बैरिकेटिंग पार कर गहरे पानी में चला गया । जनपद उन्नाव से आये अपने अन्य साथियों के साथ आये श्रद्धालु शशि कुमार पुत्र रामबालक निवासी गोपाल खेड़ा थाना कुरवां जनपद उन्नाव, उम्र करीब-35 वर्ष की तालाब में डूबने की सूचना पर दिनेश कुमार यादव जोनल पुलिस अधिकारी जोन-09 के हमराह आरक्षी अंकित यादव, 39वीं बटालियन पीएसी मीरजापुर द्वारा बहादुरी एवं साहस का परिचय देते हुए समय रहते तालाब में डूबते हुए श्रद्धालु उपरोक्त की जान बचा कर तालाब से सकुशल बाहर लाया गया । मौके पर उपस्थित आमजन सहित जनपद उन्नाव से आये अन्य लोगों द्वारा आरक्षी उपरोक्त एवं मीरजापुर पुलिस के समर्पण एवं सेवाभाव की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद दिया गया ।

Author Profile

अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
See also  ग्रापए ने जिलाधिकारी से मिलकर मुख्यमंत्री को संबोधित सात सूत्रीय मांग पत्र सौंपा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *