October 30, 2025
IMG-20251002-WA0860

*ब्यूरो चीफ*

*शुभम् कुमार बाराबंकी*

*कोटवा सड़क में धूम धाम से मनाया जा रहा दुर्गा पूजा महोत्सव*

*राज्यमंत्री सतीश शर्मा हुए शामिल किए मां दुर्गा के दर्शन*

बाराबंकी जनपद के रामसनेहीघाट तहसील के कोटवा सड़क में धूमधाम से दुर्गा पूजा समारोह मनाया जा रहा है। नाथ बाबा मंदिर पर मां दुर्गा की झांकी सजाई गई है। और प्रतिदिन विभिन्न धार्मिक और संस्कृत कार्यक्रम यहां पर आयोजित हो रहे हैं। इसी कड़ी में कल बालेश्वर यादव का सांस्कृतिक प्रोग्राम आयोजित किया गया जिसमें भारी संख्या में लोगों ने कार्यक्रम का आनंद लिया।प्रदेश के राज्यमंत्री और दरियाबाद विधान सभा से विधायक सतीश चंद्र शर्मा कल दुर्गा पूजा समारोह में शामिल हुए।और मां दुर्गा की पूजा अर्चना की।
आपको बता दें कि कोटवा सड़क में सन 1984 में पहली बार दुर्गा पूजा समारोह का आयोजन हुआ था। और धूमधाम से मां दुर्गा की मूर्ति स्थापित की गई। तब से अनवरत यह कार्यक्रम चल रहा है। 1984 में इसकी शुरुआत कमलेश चंद्र जायसवाल डॉक्टर लालाराम, रामकिशोर गुप्ता अशोक निगम समेत अन्य समाजसेवियों द्वारा शुरू की गई। कमलेश चंद्र जायसवाल के निधन के बाद उनके सुपुत्र शरद जायसवाल अन्य साथियों के साथ मिलकर के बाकायदा समिति का संचालन कर रहे हैं। और प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी धूमधाम से दुर्गा पूजा का कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। समिति में इस समय शरद जायसवाल अशोक कुमार निगम प्रमोद कुमार समेत अन्य समाजसेवी मौजूद है। समिति के संचालकों का कहना है की अब दुर्गा पूजा समिति में युवाओं को आगे आना चाहिए। जिससे कि आने वाले वर्षों में समिति का संचालन सही तरीके से हो सके और यह समिति गांव की है। इसलिए राजनीति से अलग होकर लोग बढ़ चलकर हिस्सेदारी ले और समिति को आगे बढ़ाएं।
आपको बता दे की 1984 में जब महोत्सव की शुरुआत हुई थी तो यहां पर आसपास के गांव में यह पहला कार्यक्रम था। जहां पर भारी संख्या में भीड़ एकत्रित होती थी। और लोग शामिल होकर के मां दुर्गा की आराधना पूजा करते थे और कार्यक्रम का आनंद लेते थे। बताया जाता है कि उसे समय जनरेटर टेंट भी बाराबंकी से मंगाया जाता था। और लोगों की श्रद्धा देखते ही बनती थी। अब देखने वाली बात यह है कि आने वाले समय में दुर्गा पूजा समिति ने युवाओं से समिति में जुड़ने का आह्वान किया है जिससे कि इस परंपरा को और भी अच्छे तरीके से आगे बढ़ाया जा सके। इस बार कोटवा सड़क में 28 सितंबर को दुर्गा पूजा समारोह शुरू हुआ और कल तीन सितंबर को कल्याणी नदी पर मां की प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा।

See also  जब बौद्ध धर्म काफी मजबूत हो गया था उसके अनुयाइयों की संख्या दिनप्रतिन बढ़ने लगी तो महान संत कुमार रियुम भट्ट

Author Profile

अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *