शिवकुमार की रिपोर्ट
नगरा (बलिया)। प्राचीन दुर्गा मंदिर रामलीला समिति के मंच पर बृहस्पतिवार की शाम वह ऐतिहासिक क्षण जीवंत हुआ, जिसका इंतजार हजारों श्रद्धालु बड़ी उत्सुकता से कर रहे थे। जब भगवान श्रीराम ने बुराई के प्रतीक रावण का वध किया, तो पूरा मैदान “जय श्रीराम” के गगनभेदी नारों से गूंज उठा। रामलीला के इस मंचन में दिखाया गया कि रावण, अहंकार और अत्याचार से भरकर, माता सीता को हरण कर लंका ले गया था। उनके उद्धार के लिए भगवान श्रीराम ने वानरराज सुग्रीव, हनुमान और विशाल वानरसेना के सहयोग से लंका पर चढ़ाई की। दोनों ओर से भयंकर युद्ध हुआ, जिसमें कुम्भकर्ण और मेघनाद जैसे पराक्रमी योद्धा श्रीराम के बाणों से धराशायी हुए। अंततः धर्म की विजय और अधर्म के अंत का प्रतीक बना वह दृश्य, जब भगवान श्रीराम ने “प्रज्ञा-बाण” चलाकर रावण का वध किया। तीर लगते ही रावण का विशाल पुतला धू-धू कर जल उठा और आसमान “राम नाम सत्य है, जय श्रीराम” के जयघोष से गूंज गया। दर्शक इस अद्भुत दृश्य को देखकर मंत्रमुग्ध हो उठे और कई लोग भावनाओं से भरकर आंसू भी नहीं रोक पाए। इस दौरान आतिशबाज़ी और पटाखों ने पूरे वातावरण को दिवाली की तरह रोशन कर दिया। इस आयोजन में दिव्यांश, अमित पाठक, संकल्प पाठक, राजकुमार, रमेश पाठक,दीपू पाठक, रवि प्रकाश पाठक, उमेश पाठक और पवन पाठक सहित कई सहयोगियों ने विशेष भूमिका निभाई। रामलीला समिति के पदाधिकारियों ने इस अवसर पर चेयरमैन प्रतिनिधि उमाशंकर राम , योगेन्द्र यादव , संजीव सिंह (पत्रकार)सहित अन्य अतिथियों का माल्यार्पण कर अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया। समिति के डॉ संजय बहादुर सिंह, अमित सिंह सप्पू, रितेश चौरसिया, राजकुमार गोड़ ने रामलीला की व्यवस्था में लग रहे। कि यह परंपरा हर वर्ष इसी तरह भव्य रूप में निभाई जाती है, ताकि समाज में धर्म, सत्य और मर्यादा के संदेश का प्रसार हो सके।
Author Profile
- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
समाचारOctober 27, 2025महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य*
समाचारOctober 27, 2025लोकजन सोशलिस्ट पार्टी (LSP) के सुप्रीमो डॉ विरेन्द्र विश्वकर्मा का हुआ बाराबंकी आगमन*,
समाचारOctober 27, 2025आजमगढ़ : सुपर कॉप के रहते आजमगढ़ में बेखौफ कातिल, दिनदहाड़े मारी गो…ली*
समाचारOctober 27, 2025सफदरगंज थाने में पीड़िता ने शिकायती प्रार्थना पत्र देकर पैसे वापस करवाने के लिए थाना प्रभारी से लगाई न्याय की गुहार*
