शिवकुमार की रिपोर्ट
डिजिटल इंडिया के दौर में पहचान का अधिकार अब और महंगा हो गया है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार कार्ड अपडेट से जुड़ी विभिन्न सेवाओं के शुल्क बढ़ा दिए हैं। अब नाम, पता और जन्मतिथि जैसी सामान्य जानकारी में बदलाव कराने पर पहले जहाँ ₹50 लगते थे, वहीं अब इसके लिए ₹75 खर्च करने होंगे। इसी तरह KYC अपडेट की फीस भी ₹50 से बढ़ाकर ₹75 कर दी गई है। वहीं 7 से 14 वर्ष की आयु वाले बच्चों के बायोमेट्रिक अपडेट की फीस अब ₹100 से बढ़कर ₹125 हो गई है। इतना ही नहीं, आधार में डेमोग्राफिक अपडेट यानी मोबाइल नंबर, ईमेल, लिंग जैसी जानकारी बदलने की फीस भी ₹100 से बढ़कर ₹125 तय की गई है। आम जनता का कहना है कि सरकार ने डिजिटल पहचान को महंगा बना दिया है। “आधार-आम आदमी का अधिकार” कहे जाने वाले इस दस्तावेज़ की अपडेट प्रक्रिया अब गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों की जेब पर अतिरिक्त बोझ डालेगी। विशेषज्ञों का मानना है कि UIDAI द्वारा फीस बढ़ाने का सीधा असर उन करोड़ों लोगों पर पड़ेगा, जिन्हें समय-समय पर अपने आधार विवरण में सुधार या अपडेट करवाने की ज़रूरत होती है।
Author Profile
- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
समाचारOctober 27, 2025महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य*
समाचारOctober 27, 2025लोकजन सोशलिस्ट पार्टी (LSP) के सुप्रीमो डॉ विरेन्द्र विश्वकर्मा का हुआ बाराबंकी आगमन*,
समाचारOctober 27, 2025आजमगढ़ : सुपर कॉप के रहते आजमगढ़ में बेखौफ कातिल, दिनदहाड़े मारी गो…ली*
समाचारOctober 27, 2025सफदरगंज थाने में पीड़िता ने शिकायती प्रार्थना पत्र देकर पैसे वापस करवाने के लिए थाना प्रभारी से लगाई न्याय की गुहार*
