October 14, 2025
20240909_065604

ब्रेकिंग न्यूज़

जिला आजमगढ़ की खबर है

शनिवार को देर रात एक ही परिवार में मां बेटी बेटे को सर्प ने काटा इलाज के दौरान बेटे की मौत घर में मचा कोहराम मां बेटी की हालत नाजुक

लालगंज आजमगढ़ लालगंज विकास खण्ड के ग्राम सलेमपुर के दलित बस्ती निवासी बाबू लाल पुत्र नहकू के घर शनिवार को रात करीब लगभग 10 बजे बहू इंद्रकला उम्र 32 वर्ष पत्नि शेखर राज अपने छोटे बेटे विराट उम्र 1 वर्ष को बिस्तर पर सुला कर घर का कार्य समेट रही थी कि बिस्तर पर सो रहे विराट को सर्प ने काट लिया काटने के बाद बिस्तर पर सर्प पड़ा रहा जब मां इन्द्रकला सब काम निपटाने के बाद बेटी बेटी स्वीटी उम्र 8 वर्ष को लेकर विस्तर पर सोने गई तो सर्प को नही देख पाई मौका पाकर सर्प ने बेटी स्वीटी को लपेट कर काटना शुरू किया मां ने बच्ची से सर्प से छुड़ाने का अथक प्रयास किया इस दौरान मां को भी सर्प ने काट लिया आवाज सुनकर परिजन दौड़े हुए आए मौका देखकर सर्प घर में छिप गया आनन फानन में ग्रामीणों ने संयुक्त सौ शैय्या अस्पताल मां बेटी बेटे को इलाज के लिए लाया जंहा डाक्टर द्वारा तीनों को जौनपुर के लिए रेफर कर दिया गया जौनपुर में हालत बिगड़ने पर डाक्टरों ने वाराणसी के लिऐ रेफर कर दिया जा जहां इलाज के दौरान आज सुबह लगभग 5 बजे पुत्र विराट 1 वर्ष का देहांत हो गया जब कि मां बेटी की अवस्था नाजुक बताई जा रही है दोनो आईसीयू में भर्ती हैं मृतक विराट को घर लाया गया जहां पिता शेखर राज जो कि मुंबई में हैं उनके आने का इंतज़ार हो रहा है जिसके बाद अंतिम संस्कार किया जायेगा वही मौके पर ग्राम प्रधान राजकुमार राजभर व ग्रामवासी रात से परिजनों के सहयोग में लगे हुए है ,

See also  सलोन : नगर पंचायत अध्यक्ष ने विकास कार्यों को लेकर मुख्यमंत्री से कि मुलाकात

दीपक भारती पत्रकार आजमगढ़

राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद जिला महासचिव दीपक भारती पत्रकार आजमगढ़

Author Profile

अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *