October 14, 2025

ब्रेकिंग न्यूज़

ब्रेजा कर सवार ने पत्रकार की बाइक में जान से मारने की नियत से मारी जोरदार टक्कर मरा समझ कर भागे लोग

जिला आजमगढ़ थाना निजामाबाद क्षेत्र की घटना है

आजमगढ़। आजमगढ जनपद के निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा में बीती रात ब्रेजा कार सवार ने पत्रकार की मोटर साइकिल में तीन बार टक्कर मारी। इस दुर्घटना में पत्रकार गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बता दें कि निजामाबाद थाना क्षेत्र के फत्तनपुर ग्राम निवासी अमरजीत यादव की फरिहा में कपड़ा की दुकान है और वह एक दैनिक अखबार के पत्रकार भी हैं।शनिवार की रात्रि 9 बजे के करीब वे मोटर साइकिल से फरिहा से मुहम्मदपुर की तरफ जा रहे थे। अभी वे उम्मा के पूरा गांव के मोड़ पर ही पहुंचे थे कि पीछे से आ रही ब्रेजा कार सवार ने पत्रकार की बाईक में जोरदार टक्कर मार दिया। बताया जा रहा है कि कार सवार ने कार को तीन बार आगे पीछे कर इनको रौंद डाला, जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गए, उनकी बाइक पूरी तरह से क्षत्रिग्रस्त हो गई। घटना के बाद कार सवार भाग गए । राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर पत्रकार को एंबुलेंस से ब्लॉक मोहम्मदपुर इलाज के लिए भेजा, जहां पर डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल भेज दिया। वहां पर स्थिति में सुधार न होने पर एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर स्थिति गंभीर बनी हुई है। परिवार वालों ने बताया कि यह एक्सीडेंट नहीं है, जानबूझ कर किसी ने प्राण घातक हमला किया है। थाना प्रभारी निजामाबाद सच्चिदानंद यादव ने बताया है कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा और रोड पर लगे सीसी कैमरा की जांच पड़ताल किया जा रहा है।

See also  *भारत का प्रथम ऐतिहासिक कैलेंडर है बुद्धाब्द आंबेडकर सन (आम्बेडकराब्द)*

दीपक भारती पत्रकार आजमगढ़

राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद जिला महासचिव दीपक भारती पत्रकार आजमगढ़

Author Profile

अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *