ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेजा कर सवार ने पत्रकार की बाइक में जान से मारने की नियत से मारी जोरदार टक्कर मरा समझ कर भागे लोग
जिला आजमगढ़ थाना निजामाबाद क्षेत्र की घटना है
आजमगढ़। आजमगढ जनपद के निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा में बीती रात ब्रेजा कार सवार ने पत्रकार की मोटर साइकिल में तीन बार टक्कर मारी। इस दुर्घटना में पत्रकार गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बता दें कि निजामाबाद थाना क्षेत्र के फत्तनपुर ग्राम निवासी अमरजीत यादव की फरिहा में कपड़ा की दुकान है और वह एक दैनिक अखबार के पत्रकार भी हैं।शनिवार की रात्रि 9 बजे के करीब वे मोटर साइकिल से फरिहा से मुहम्मदपुर की तरफ जा रहे थे। अभी वे उम्मा के पूरा गांव के मोड़ पर ही पहुंचे थे कि पीछे से आ रही ब्रेजा कार सवार ने पत्रकार की बाईक में जोरदार टक्कर मार दिया। बताया जा रहा है कि कार सवार ने कार को तीन बार आगे पीछे कर इनको रौंद डाला, जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गए, उनकी बाइक पूरी तरह से क्षत्रिग्रस्त हो गई। घटना के बाद कार सवार भाग गए । राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर पत्रकार को एंबुलेंस से ब्लॉक मोहम्मदपुर इलाज के लिए भेजा, जहां पर डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल भेज दिया। वहां पर स्थिति में सुधार न होने पर एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर स्थिति गंभीर बनी हुई है। परिवार वालों ने बताया कि यह एक्सीडेंट नहीं है, जानबूझ कर किसी ने प्राण घातक हमला किया है। थाना प्रभारी निजामाबाद सच्चिदानंद यादव ने बताया है कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा और रोड पर लगे सीसी कैमरा की जांच पड़ताल किया जा रहा है।
दीपक भारती पत्रकार आजमगढ़
राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद जिला महासचिव दीपक भारती पत्रकार आजमगढ़
Author Profile

- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
समाचारOctober 13, 2025लखनऊ स्पेक्ट्रम कला मेला–2025” के लोगो और पोस्टर का अनावरण
समाचारOctober 13, 2025जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पकवाइनार बलिया पर गतिमान एकीकृत प्रशिक्षण संपूर्ण के 9 वे बैच के समापन पर शिक्षकों को
समाचारOctober 13, 2025आजमगढ़ *मिशन शक्ति 5.0 अभियान के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य हेतु 06 उपनिरीक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया*
समाचारOctober 13, 2025देवा मेला में मीडिया कैम्प में पत्रकारों की एक दिवसीय गोष्ठी संपन्न*