October 28, 2025
IMG-20251019-WA0481

शिवकुमार की रिपोर्ट

संत श्री भरत बाबा मार्ग का लोकार्पण: जवाहर सिंह की स्मृति में शिक्षा और विकास को नई राह आज 17 अक्टूबर 2025 को संत श्री भरत बाबा मार्ग का लोकार्पण पूर्व प्रवक्ता स्वर्गीय जवाहर सिंह की स्मृति में भव्य समारोह के साथ सम्पन्न हुआ। राज्य सभा सांसद नीरज शेखर द्वारा विधिवत उद्घाटन के इस मौके पर उनके भाषण ने स्वर्गीय जवाहर सिंह के सामाजिक एवं शैक्षिक योगदान को याद करते हुए उनके आदर्शों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।सांसद नीरज शेखर ने कहा, “जवाहर सिंह जी ने शिक्षा और समाजसेवा के क्षेत्र में जो काम किया, वह इस मार्ग के जरिए सदैव लोगों के समक्ष उदाहरण बनकर रहेगा। यह सड़क क्षेत्र के विकास और युवाओं की बेहतर शिक्षा के लिए नया मार्ग प्रशस्त करेगी।”कार्यक्रम में प्रमुख अतिथियों में बीजेपी के पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह ने कहा, “स्वर्गीय जवाहर सिंह जैसे व्यक्तित्व ने स्थानीय समाज में शिक्षा का जो मार्ग प्रशस्त किया, उससे हम सबको प्रेरणा मिलती है। संत श्री भरत बाबा मार्ग का निर्माण उनकी स्मृति में एक उपहार है जिससे क्षेत्र के लोग लंबे समय तक लाभान्वित होंगे।”प्रधान प्रतिनिधि हरि सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा, “यह सड़क न केवल क्षेत्र की भौतिक सम्पदा को बढ़ाएगी बल्कि हमारे बीच आपसी एकता और विकास की भावना को भी मजबूत करेगी। हम सभी को मिलकर स्वर्गीय जवाहर सिंह के सपनों को साकार करना है।”पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह, खंड विकास अधिकारी शकील अख्तर अंसारी, शिक्षक शैलेन्द्र सिंह, तथा वरिष्ठ समाजसेवी राजेश सिंह भी उपस्थित थे। जवाहर सिंह के पुत्र राजेश सिंह ने अपने पिता के योगदान को याद करते हुए सड़क निर्माण में मदद करने वाले अपने मित्र धर्मेंद्र सिंह घुटुरी का आभार व्यक्त किया।ग्रामवासियों सहित जिले के माननीय लोग त्रिभुवन सिंह, सुरेश सिंह, चन्दन सिंह, सत्यम सिंह लाला आदि भी उपस्थित थे। सभी ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे क्षेत्र की शिक्षा एवं विकास में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।स्थानीय लोग उम्मीद जता रहे हैं कि संत श्री भरत बाबा मार्ग से निकट भविष्य में क्षेत्र की आर्थिक, सामाजिक एवं शैक्षिक विकास को नई दिशा मिलेगी। इससे क्षेत्र के युवाओं की पहुंच और अवसरों में वृद्धि होगी तथा स्थानीय गर्व और उत्साह का वातावरण बनेगा।

See also  रंगों में जीवित विचार : गांधी-शास्त्री को कलात्मक नमन” - लखनऊ मेट्रो के हजरतगंज स्टेशन परिसर में चित्रकारों ने उकेरे चित्र।

Author Profile

अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *