*ब्यूरो चीफ*
*शुभम् कुमार बाराबंकी*
बाराबंकी पुलिस का अजब मामला
मोटरसाइकिल किसी और की, चालान किसी और के नाम — वाहन स्वामी स्तब्ध
रामसनेहीघाट (बाराबंकी)
जनपद बाराबंकी में पुलिस विभाग की लापरवाही का एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जिसमें मोटरसाइकिल किसी और की थी, लेकिन चालान किसी दूसरे व्यक्ति के नाम पर जारी कर दिया गया।
मामला थाना कोतवाली रामसनेहीघाट क्षेत्र के ग्राम मुरारपुर शाहपुर का है, जहाँ के निवासी एक सम्मानित व्यक्ति है। जो पत्रकारिता जगत में मंडल ब्यूरोचीफ के पद पर कार्यरत हैं। उनका कहना है कि उन्हें ट्रैफिक चालान का नोटिस देखकर गहरा आघात लगा। वाहन स्वामी के अनुसार, चालान संख्या UP104645230915185304 दिनांक 15 सितंबर 2023 को थाना लोनीकटरा क्षेत्र में किया गया था, जबकि वे उस स्थान पर कभी बाईक से गए ही नहीं।
जब उन्होंने व्हीकल इंफो ऐप पर अपना वाहन नंबर डाला, तो सामने एक चालान की जानकारी आई, जिसमें दिखाई गई तस्वीर किसी अन्य मोटरसाइकिल की थी। वाहन स्वामी की बाइक होंडा ड्रीम योगा है, जबकि चालान में दर्शाई गई गाड़ी प्लैटिना थी।
इस पर जब उन्होंने बाराबंकी में तैनात टीएसआई से संपर्क किया, तो पुष्टि हुई कि चालान लोनीकटरा क्षेत्र में हुआ था। अब बड़ा सवाल यह है कि जब वाहन स्वामी उस स्थान पर कभी गए ही नहीं, तो चालान गलत तरीके से क्यों और कैसे किया गया?
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यह मामला ट्रैफिक सिस्टम में तकनीकी या मानवीय त्रुटि को उजागर करता है। वाहन स्वामी ने संबंधित अधिकारियों से गलत चालान को निरस्त करने की मांग की है। अब देखना यह है कि प्रशासन इस त्रुटि को कैसे सुधारता है।
Author Profile
- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
समाचारOctober 27, 2025महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य*
समाचारOctober 27, 2025लोकजन सोशलिस्ट पार्टी (LSP) के सुप्रीमो डॉ विरेन्द्र विश्वकर्मा का हुआ बाराबंकी आगमन*,
समाचारOctober 27, 2025आजमगढ़ : सुपर कॉप के रहते आजमगढ़ में बेखौफ कातिल, दिनदहाड़े मारी गो…ली*
समाचारOctober 27, 2025सफदरगंज थाने में पीड़िता ने शिकायती प्रार्थना पत्र देकर पैसे वापस करवाने के लिए थाना प्रभारी से लगाई न्याय की गुहार*
