October 28, 2025
IMG-20251024-WA0379

*ब्यूरो चीफ*

*शुभम् कुमार बाराबंकी*

बाराबंकी पुलिस का अजब मामला

मोटरसाइकिल किसी और की, चालान किसी और के नाम — वाहन स्वामी स्तब्ध

रामसनेहीघाट (बाराबंकी)
जनपद बाराबंकी में पुलिस विभाग की लापरवाही का एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जिसमें मोटरसाइकिल किसी और की थी, लेकिन चालान किसी दूसरे व्यक्ति के नाम पर जारी कर दिया गया।
मामला थाना कोतवाली रामसनेहीघाट क्षेत्र के ग्राम मुरारपुर शाहपुर का है, जहाँ के निवासी एक सम्मानित व्यक्ति है। जो पत्रकारिता जगत में मंडल ब्यूरोचीफ के पद पर कार्यरत हैं। उनका कहना है कि उन्हें ट्रैफिक चालान का नोटिस देखकर गहरा आघात लगा। वाहन स्वामी के अनुसार, चालान संख्या UP104645230915185304 दिनांक 15 सितंबर 2023 को थाना लोनीकटरा क्षेत्र में किया गया था, जबकि वे उस स्थान पर कभी बाईक से गए ही नहीं।
जब उन्होंने व्हीकल इंफो ऐप पर अपना वाहन नंबर डाला, तो सामने एक चालान की जानकारी आई, जिसमें दिखाई गई तस्वीर किसी अन्य मोटरसाइकिल की थी। वाहन स्वामी की बाइक होंडा ड्रीम योगा है, जबकि चालान में दर्शाई गई गाड़ी प्लैटिना थी।
इस पर जब उन्होंने बाराबंकी में तैनात टीएसआई से संपर्क किया, तो पुष्टि हुई कि चालान लोनीकटरा क्षेत्र में हुआ था। अब बड़ा सवाल यह है कि जब वाहन स्वामी उस स्थान पर कभी गए ही नहीं, तो चालान गलत तरीके से क्यों और कैसे किया गया?
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यह मामला ट्रैफिक सिस्टम में तकनीकी या मानवीय त्रुटि को उजागर करता है। वाहन स्वामी ने संबंधित अधिकारियों से गलत चालान को निरस्त करने की मांग की है। अब देखना यह है कि प्रशासन इस त्रुटि को कैसे सुधारता है।

See also  नेशनल कॉन्वेंट स्कूल नगरा में बुधवार को अवॉर्ड सेरेमनी एवं वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पठन पाठन,

Author Profile

अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *