*आजमगढ़ जहानागंज दीपावली रात में ITI छात्र की गोली मारकर हत्या में शामिल बदमाशों से मुठभेड़, 2 के पैर में लगी गोली, 3 गिरफ्तार, पिस्टल, तमंचा, कारतूस, बाइक बरामद, 1 घटना के दिन हुआ गिरफ्तार*
विवेक कुमार की हत्या के बाद पुलिस की त्वरित कार्रवाई, बरामद हुए हथियार
आजमगढ़। जनपद के जहानागंज थाना क्षेत्र में 24 अक्टूबर को तड़के 3:05 बजे गोधौरा से बजहां जाने वाले मार्ग पर सीही गांव के पास पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान हत्या के मामले में वांछित दो अभियुक्त, पवन यादव (25) और अभिषेक चौहान (24), पुलिस की जवाबी कार्रवाई में घायल हो गए। दोनों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक अन्य अभियुक्त, अंकित यादव (20), को मौके से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से एक .32 बोर पिस्टल, एक .315 बोर तमंचा, जिंदा और खोखा कारतूस, और एक बिना नंबर प्लेट की काली स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल बरामद की।यह मुठभेड़ 20 अक्टूबर 2025 को रात 10:00 बजे हुई विवेक कुमार (17) की गोली मारकर हत्या के मामले से जुड़ी है। हत्या के बाद थाना जहानागंज में मुकदमा संख्या 320/25 दर्ज किया गया था, जिसमें शिवम यादव उर्फ पीयूष सहित छह नामजद और कुछ अज्ञात अभियुक्तों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज हुआ। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एक अभियुक्त विशाल सिंह को पहले ही घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया था। अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन और पुलिस उप-महानिरीक्षक आजमगढ़ के निर्देशन में गठित पुलिस टीम ने वैज्ञानिक और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के आधार पर अभियुक्तों की धरपकड़ तेज की, जिसके परिणामस्वरूप यह मुठभेड़ हुई। पुलिस ने बताया कि मामले की गुणवत्तापूर्ण जांच और प्रभावी पैरवी सुनिश्चित की जाएगी।
*आप देख रहे हैं सुपरफास्ट न्यूज़ जिला संवाददाता राम मिलन यादव की रिपोर्ट*
Author Profile
- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
समाचारOctober 27, 2025महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य*
समाचारOctober 27, 2025लोकजन सोशलिस्ट पार्टी (LSP) के सुप्रीमो डॉ विरेन्द्र विश्वकर्मा का हुआ बाराबंकी आगमन*,
समाचारOctober 27, 2025आजमगढ़ : सुपर कॉप के रहते आजमगढ़ में बेखौफ कातिल, दिनदहाड़े मारी गो…ली*
समाचारOctober 27, 2025सफदरगंज थाने में पीड़िता ने शिकायती प्रार्थना पत्र देकर पैसे वापस करवाने के लिए थाना प्रभारी से लगाई न्याय की गुहार*
