October 29, 2025
IMG-20241105-WA0033(1)

रूद्रेश कुमार शर्मा की रिपोर्ट

बंदर के आतंक से ग्रामीण हुए परेशान,चार लोगों को काट कर किया जख्मी।

सिकंदरपुर,बलिया।
सिस्टम की लापरवाही और उदासीनता के चलते बंदरों का आंतक लगातार बढ़ता जा रहा है। खेजुरी थाना क्षेत्र के अखैनी गांव में खूंखार बंदर अब तक चार लोगों को काट चुका है। बंदरो का आतंक इतना बढ़ गया है कि ग्रामीण अपने घरों से निकलने से भी डर रहे हैं। ग्राम प्रधान सहित पीड़ित परिवार ने इसकी सूचना वन विभाग को भी दी, लेकिन कोई समाधान नहीं हो पा रहा है। अनूप यादव (28) पुत्र बब्बन चौधरी अपने घर के बाहर टहल रहे थे। इसी दौरान उन पर बंदर ने हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। वहीं छत पर गेहूं फैला रहे यश प्रताप यादव (17) पुत्र दीपक यादव पर हमला कर बंदर ने लहूलुहान कर दिया। उधर सकरपुरा निवासी सोनू यादव (35) पुत्र रामज्ञा यादव को खेत में जोताई करने के दौरान बंदर ने हमला कर घायल कर दिया। इसके अलावा विश्वजीत को भी बंदर ने छत पर हमला कर काट लिया। किसी तरह उन्होंने अपनी जान बचाई। लोगों ने बताया कि बंदर पिछले एक सप्ताह से गांव में आतंक मचा रखा है। जिसकी शिकायत मुख्यमंत्री हेल्प लाइन नंबर (1076) सहित डीएफओ से भी की जा चुकी है, लेकिन कोई संज्ञान नहीं ले रहा है। ग्राम प्रधान दीपक यादव, रामजी वर्मा और संतोष यादव सहित ग्रामीणों ने बताया कि बंदर का इतना खौफ है कि घर से निकलना मुश्किल हो गया है। गांव के बच्चों की सुरक्षा को लेकर काफी डर सता रहा है। ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए समस्या समाधान की मांग की है।

See also  कठोपनिषद् के आधार पर सत्य के मार्ग को किया स्पष्टउज्जैन/बैंगलोर, [तारीख/दिन]। मूर्तीनाथ पीठ महाकालेश्वर, उज्जैन के समरसता प्रमुख एवं शंकराचार्य परिषद, बैंगलोर के राष्ट्रीय पार्षद डॉ. विद्यासागर उपाध्याय ने हाल ही में अपने एक महत्त्वपूर्ण वक्तव्य में आत्मज्ञान की

Author Profile

अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *