October 29, 2025
IMG-20241105-WA0011

अशोक सिंह की रिपोर्ट

मेहनगर, आजमगढ़,
छठ महापर्व की तैयारी जोरों।
स्थानीय तहसील मेहनगर में कस्बा से लेकर प्रत्येक गांव में महिलाओं द्वारा छठ महापर्व का व्रत किया जाता है, जो इस बार 7 की शाम को डूबते हुए सूर्य और 8 की सुबह उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देंगी। इसी क्रम में गंजोर गांव में छठ महापर्व के शुभ अवसर पर घाट की साफ सफाई पूर्व ग्राम प्रधान कमलेश सिंह द्वारा स्वयं मजदूर लगाकर दो दिन से लगातार की जा रही है। वहां पर टेन्ट, लाइट, और झालर से सजावट कराने की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि गांव में सफाई कर्मी रहते हुए भी घाट की साफ सफाई हमी लोग कर रहे हैं। सफाई कर्मी का कहीं भी गांव में पता नहीं चलता, इसलिए मजदूर लगाकर ही साफ सफाई का कार्य हो रहा है। सभी महिलाएं अपनी अपनी बेदी बनाने का कार्य कर रही है।इस अवसर पर शतीश सिंह, योगेन्द्र यादव, बालकिसुन, जयप्रकाश सिंह, सुरज सिंह,अभिषेक सिंह, ओमकार सिंह, सन्तोष सिंह, प्रवीण सिंह, पंकज सिंह, ओमप्रकाश सिंह, शेर बहादुर सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

Author Profile

अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
See also  अहम ब्रह्मास्मि की तर्ज पर संसदीय व्यवस्था को तारतार कर रही जनपद पुलिस*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *