बालाजी संस्थान द्वारा किया गया महादान रक्तदान
आज दिनांक 21 नवम्बर 2024 को जिला चिकित्सालय बाराबंकी में बालाजी ग्रुप ऑफ स्कूल्स ने 58वां रक्तदान शिविर का भव्य आयोजन किया। इस शिविर में 7 लोगों ने रक्तदान कर महादानी बनने का सौभाग्य प्राप्त किया।
सुपरफास्ट न्यूज
रिपोर्ट – अनिल कुमार
बाराबंकी ब्यूरो चीफ
जनपद बाराबंकी ।
बालाजी का बचपन स्कूल सत्यप्रेमी नगर ब्रांच की अध्यापिका डाॅली शर्मा, अल्सीफा व विद्यालय के कक्षा 3 के छात्र उमर अमजद के अभिभावक मो0 अमजद अंसारी ने रक्तदान किया। बालाजी ग्रुप ऑफ स्कूल्स के सदस्य अशीष चैरसिया, अद्भूत सिंह, मो0 आमिर और बालाजी क्रिकेट एकेडमी के प्रबंधक गौरव तिवारी ने रक्तदान कर महादानी बनने का सौभाग्य प्राप्त किया।बालाजी का बचपन स्कूल सत्यप्रेमी नगर ब्रांच की अध्यापिका डाॅली शर्मा, अल्सीफा व विद्यालय के कक्षा 3 के छात्र उमर अमजद के अभिभावक मो0 अमजद अंसारी ने रक्तदान किया। बालाजी ग्रुप ऑफ स्कूल्स के सदस्य अशीष चैरसिया, अद्भूत सिंह, मो0 आमिर और बालाजी क्रिकेट एकेडमी के प्रबंधक श्री गौरव तिवारी ने रक्तदान कर महादानी बनने का सौभाग्य प्राप्त किया। संस्था के प्रबंधक अंकुर माथुर ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत थैलेसीमिया नामक बीमारी से ग्रसित बच्चों को हर माह रक्त प्रदान कर उनको एक नया जीवन देने का प्रयास किया जाता है। यह कार्यक्रम पिछले 5 वर्षों से हर माह की 21 तारीख को आयोजित होता है। जिसमें हर माह 10-15 लोग रक्तदान करते हैं। संस्था का पूरा प्रयास रहता है कि जिले में किसी को भी रक्त की वजह से परेशान ना होना पड़े।
बालाजी ग्रुफ आॅफ स्कूल्स के अध्यक्ष रविंद्र माथुर ने रक्तकोष प्रभारी रक्तकोष प्रभारी डाॅ0 वी0 पी0 सिंह, जिलापरार्मश अधिकारी पंकज कुमार वर्मा व रक्तकोष के सभी स्टाॅफ को धन्यवाद किया।
इस मौके पर बालाजी ग्रुप ऑफ स्कूल्स के सदस्य श्रीमती भारती माथुर, शेखर कांडपाल, पीयूष मौर्या, रंजीत ठाकुर, मो सलीम, अद्भुत सिंह, अशीष चैरसिया आदि मौजूद रहे।
Author Profile
- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
- समाचारJanuary 23, 2025बाराबंकी के लक्ष्मर बजहा स्थित सीटी हॉस्पिटल में कथित चिकित्सकीय लापरवाही से एक महिला की मौत के विरोध में आज स्थानीय लोगों ने जोरदार प्रदर्शन किया। डॉ. अंबेडकर
- समाचारJanuary 23, 2025बाराबंकी में मां विद्यावती नवदुर्गा मंदिर का भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह* *लाखों श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ जयकारों से गूंज पूरा इलाका*
- समाचारJanuary 23, 2025बलिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के पड़री ऊसरहा की विवाहित के पिटाई करने के मामले में पुलिस ने सास, ससुर व देवर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
- समाचारJanuary 23, 2025बलिया)।समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के विरुद्ध हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास की आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर समाजवादी पार्टी की स्थानीय इकाई ने गहरा आक्रोश व्यक्त