October 30, 2025
20241122_205135

जिला आजमगढ़ थाना अतरौलिया क्षेत्र की घटना है ।

भीषण सड़क दुर्घटना में एक की मौत घर में मचा कोहराम दूसरे की हालत गंभीर l

अतरौलिया। भीषण सड़क दुर्घटना में एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर। बता दे की थाना क्षेत्र के लहन पट्टी गांव निवासी दुर्गेश विश्वकर्मा पुत्र ओमप्रकाश विश्वकर्मा उम्र लगभग 35 वर्ष बीती रात लगभग 10:00 बजे रसड़ा बलिया निवासी अपने रिश्तेदार के यहां से तिलक समारोह से वापस घर आ रहा था की गदनपुर के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग से जैसे ही मुड रहा था की अंबेडकर नगर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार दुर्गेश की मौके पर ही मौत हो गई । बाइक पर पीछे बैठा युवक श्याम सुंदर पुत्र फूलचंद उम्र लगभग 32 वर्ष निवासी भोराजपुर खुर्द गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना इतनी भयानक थी कि मृतक दुर्गेश का एक पैर ही धड़ से अलग हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल श्यामसुंदर को नजदीकी शौ सैया अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज चल रहा है वही पुलिस ने मृतक दुर्गेश के शव को अपने कब्जे में ले लिया। मृतक तीन भाइयों में सबसे बड़ा था तथा फर्नीचर का कार्य करता था। मृतक की शादी 2009 में मनीषा के साथ हुई थी। मृतक के पास एक लड़का अंश व एक लड़की परी है। मृतक की पत्नी मनीषा समेत परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। इस घटना से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। पुलिस ने शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

See also  गुंडा एक्ट माफिया कोटेदार गुफरान के भाई पर हुवा मुकदमा दर्ज

संवाददाता दीपक भारती पत्रकार आजमगढ़

राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद जिला महासचिव दीपक भारती पत्रकार आजमगढ़

Author Profile

अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *