October 30, 2025
20241122_210159

रूद्रेश कुमार शर्मा की रिपोर्ट

खड़सरा बड़ा पोखरे के पास लगे झुरमुटों में मिली लावारिस नवजात बच्ची,क्षेत्र में हो रही तरह-तरह ही चर्चाए।

सिकंदरपुर,बलिया।
खेजुरी थाना क्षेत्र के खड़सरा (पटखौली) स्थित बड़ा पोखरा के पास शुक्रवार की सुबह एक नवजात बच्ची मिलने से सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने उसे एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां उसका उपचार चल रहा है। बच्ची पूरी तरह से सुरक्षित और स्वस्थ बताई जा रही है।उधर घटना को लेकर क्षेत्र में तरह तरह की चर्चा हो रही है। सुबह 6 बजे मार्निंग वॉक पर निकले लोगों को पोखरे के पास लगे झुरमुटों से किसी बच्चे की रोने की आवाज सुनाई दी। आवाज सुन मौके पर पहुंचे ग्रामीणों को एक नवजात बच्ची लावारिस हालत में पड़ी मिली।जिसे देखकर लोग हैरान रह गए।वहीं नवजात बच्ची मिलने की सूचना पर काफी संख्या में लोग जुट गए और उसे तत्काल स्थानीय निजी चिकित्सक के पास ले गए। जहां वह उपचाराधीन है। इस संबंध में स्थानीय निवासी और प्रत्यक्षदर्शी विनोद सिंह, नीरज सिंह (लालू ) अनिल गुप्ता, अहमद रजा और प्रभा शंकर मिश्र ने बताया कि नवजात की स्थिति काफी नाजुक थी। इसे रात के अंधेरे में किसी ने यहां छोड़ दिया था। वहीं ग्रामीणों में मां की निर्ममता को लेकर तरह तरह की चर्चा होती रही। घटना की सूचना संबंधित अधिकारियों को दे दी गई है।उधर हॉस्पिटल के चिकित्सक ने बताया कि बच्ची को जब लाया गया था तब उसका शरीर पूरी तरह ठंडा पड़ गया था और ऑक्सीजन की काफी कमी थी।तत्काल उसका उपचार शुरू किया गया। बच्ची अब खतरे से बाहर है।

See also  मेहनगर गोपालपुर से लेखपाल राजेश मौर्य को घूस लेते हुए एंटी करप्शन ने किया गिरफ्तार

Author Profile

अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *