रूद्रेश कुमार शर्मा की रिपोर्ट
खड़सरा बड़ा पोखरे के पास लगे झुरमुटों में मिली लावारिस नवजात बच्ची,क्षेत्र में हो रही तरह-तरह ही चर्चाए।
सिकंदरपुर,बलिया।
खेजुरी थाना क्षेत्र के खड़सरा (पटखौली) स्थित बड़ा पोखरा के पास शुक्रवार की सुबह एक नवजात बच्ची मिलने से सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने उसे एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां उसका उपचार चल रहा है। बच्ची पूरी तरह से सुरक्षित और स्वस्थ बताई जा रही है।उधर घटना को लेकर क्षेत्र में तरह तरह की चर्चा हो रही है। सुबह 6 बजे मार्निंग वॉक पर निकले लोगों को पोखरे के पास लगे झुरमुटों से किसी बच्चे की रोने की आवाज सुनाई दी। आवाज सुन मौके पर पहुंचे ग्रामीणों को एक नवजात बच्ची लावारिस हालत में पड़ी मिली।जिसे देखकर लोग हैरान रह गए।वहीं नवजात बच्ची मिलने की सूचना पर काफी संख्या में लोग जुट गए और उसे तत्काल स्थानीय निजी चिकित्सक के पास ले गए। जहां वह उपचाराधीन है। इस संबंध में स्थानीय निवासी और प्रत्यक्षदर्शी विनोद सिंह, नीरज सिंह (लालू ) अनिल गुप्ता, अहमद रजा और प्रभा शंकर मिश्र ने बताया कि नवजात की स्थिति काफी नाजुक थी। इसे रात के अंधेरे में किसी ने यहां छोड़ दिया था। वहीं ग्रामीणों में मां की निर्ममता को लेकर तरह तरह की चर्चा होती रही। घटना की सूचना संबंधित अधिकारियों को दे दी गई है।उधर हॉस्पिटल के चिकित्सक ने बताया कि बच्ची को जब लाया गया था तब उसका शरीर पूरी तरह ठंडा पड़ गया था और ऑक्सीजन की काफी कमी थी।तत्काल उसका उपचार शुरू किया गया। बच्ची अब खतरे से बाहर है।
Author Profile
- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
समाचारOctober 27, 2025महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य*
समाचारOctober 27, 2025लोकजन सोशलिस्ट पार्टी (LSP) के सुप्रीमो डॉ विरेन्द्र विश्वकर्मा का हुआ बाराबंकी आगमन*,
समाचारOctober 27, 2025आजमगढ़ : सुपर कॉप के रहते आजमगढ़ में बेखौफ कातिल, दिनदहाड़े मारी गो…ली*
समाचारOctober 27, 2025सफदरगंज थाने में पीड़िता ने शिकायती प्रार्थना पत्र देकर पैसे वापस करवाने के लिए थाना प्रभारी से लगाई न्याय की गुहार*
