शिवकुमार की रिपोर्ट
संकुल के शिक्षकों की दिसंबर माह की शिक्षक संकुल मासिक बैठक सम्पन्न।शिक्षक संकुल बैठक कार्यवृत्त आज दिनांक 17-12-2024 को न्याय पंचायत नरही की मासिक शिक्षक संकुल बैठक प्रा० वि० ढेकवारी पर आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारम्भ खण्ड शिक्षा अधिकारी नगरा रामप्रताप सिंह एवं वरिष्ठ संकुल मजहर आलम अंसारी द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया।BEO आरपी सिंह ने कहा कि रुचिकर ढंग से शिक्षक योजना के माध्यम से बच्चों की उपस्थिति और अपनी कमियों को परखकर उसे दूर करने के उपायों पर प्रकाश डाला। यू डायस प्लस पर छात्रों का डाटा कंप्लीट करने अपार आईडी जनरेट करने के लिए प्रेरित किया। आगामी अर्द्ध वार्षिक परीक्षा की तैयारियों पर चर्चा किया। परियोजना कार्यालय द्वारा प्रेषित एजेंडा के अनुसार KWLH पर प्रा०वि० के समूहों ने चर्चा में प्राथमिकता एवं प्रशंसा सत्र के अंतर्गत उत्कृष्ट शैक्षिक प्रयास, नई तकनीक का उपयोग व छात्र केंद्रित दृष्टिकोण पर प्राथमिक विद्यालय के विभिन्न अध्यापकों द्वारा चर्चा किया गया। संकुल शिक्षक सन्तोष कुमार यादव द्वारा स्कूल में बच्चों का विद्यालय में ठहराव पर चर्चा की गई । मजहर आलम अंसारी द्वारा महत्वपूर्ण बिंदुओं की पुनरावृत्ति व भावी रणनीति पर चर्चा की गई तथा आगामी माह का लक्ष्य निर्धारित किया गया।अंत में राष्ट्रगान के साथ आज के बैठक का समापन हुआ।
Author Profile
- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
समाचारOctober 27, 2025महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य*
समाचारOctober 27, 2025लोकजन सोशलिस्ट पार्टी (LSP) के सुप्रीमो डॉ विरेन्द्र विश्वकर्मा का हुआ बाराबंकी आगमन*,
समाचारOctober 27, 2025आजमगढ़ : सुपर कॉप के रहते आजमगढ़ में बेखौफ कातिल, दिनदहाड़े मारी गो…ली*
समाचारOctober 27, 2025सफदरगंज थाने में पीड़िता ने शिकायती प्रार्थना पत्र देकर पैसे वापस करवाने के लिए थाना प्रभारी से लगाई न्याय की गुहार*
