October 29, 2025
IMG-20241218-WA0029

शिव कुमार की रिपोर्ट

शिक्षक संकुल बैठक कार्यवृत्त आज दिनांक 17-12-2024 को _न्याय पंचायत सुल्तानपुर की मासिक शिक्षक संकुल बैठक प्रा० वि० खैरानिस्फी पर
आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारम्भ नोडल संकुल अशोक कुमार शर्मा द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात प्रार्थना वह शक्ति हमें दो दयानिधे कर्तव्य मार्ग पर डट जावें का सभी ने गायन किया। प्रा०वि० सेमरी की कविता धुसिया द्वारा प्रेरक पंक्तियों के माध्यम से सभी को लक्ष्य की प्राप्ति हेतु प्रेरित किया गया। राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा प्रेषित एजेंडा के अनुसार *KWLH* पर प्रा०वि० के समूहों ने चर्चा में भाग लिया जिसमें मुख्य रूप से कुसुम सिंह स०अ० राधे श्याम प्रसाद प्र०अ० प्रा० वि० उरैनी रहे। Embrace mistakes के अंतर्गत गलतियों की पहचान, उसके समाधान पर समूह द्वारा चर्चा हुई । प्राथमिकता एवं प्रशंसा सत्र के अंतर्गत उत्कृष्ट शैक्षिक प्रयास, नई तकनीक का उपयोग व छात्र केंद्रित दृष्टिकोण पर प्राथमिक विद्यालय के विभिन्न अध्यापकों द्वारा चर्चा किया गया व प्राथमिक विद्यालय सेमरी के अध्यापक अमित कुमार द्वारा इको क्लब, स्पोर्ट्स क्लब, गणित क्लब विज्ञान क्लब व अन्य क्लबों के गठन पर चर्चा की गई। संकुल शिक्षक संदीप कुमार* द्वारा प्राइमरी स्तर के चर्चा का समेकन किया गया। उच्च प्राथमिक स्तर पर शैक्षणिक प्रगति का आत्म मूल्यांकन और भावी योजना निर्माण के अंतर्गत शिक्षकों के समूह द्वारा विज्ञान व गणित विषय पर वर्तमान शैक्षिक प्रगति की समीक्षा व अवधारणाओं की पहचान के लिए *KWLH* चार्ट तैयार करने, उस पर कार्य करने पर चर्चा की गई । अनंजय कुमार स०अ०, उ०प्रा०वि० गोठवां द्वारा गणित की अवधारणा पर चर्चा की गई। डिजिटल साक्षरता चुनौतियां और सर्वोत्तम प्रथाएं के अंतर्गत डिजिटल तकनीक को शिक्षा में लागू किए जाने पर चर्चा की गई। प्राथमिकता एवं प्रशंसा सत्र के अंतर्गत इको क्लब, स्पोर्ट्स क्लब, गणित क्लब, विज्ञान क्लब व अन्य क्लबों पर चर्चा उ०प्रा०वि० गोठवां के प्रधानाध्यापक राम प्रवेश वर्मा द्वारा की गई। संकुल शिक्षक अशोक कुमार वर्मा द्वारा संकुल के सर्वाधिक छात्र उपस्थिति वाले विद्यालय के शिक्षकों और शिक्षण में नवाचार के लिए शिक्षकों की सराहना की गई व उत्कृष्ट शैक्षिक प्रथाओं, नई तकनीक के उपयोग और छात्र केन्द्रित दृष्टिकोण पर चर्चा की गई। समेकन एवं धन्यवाद सत्र के अंतर्गत नोडल संकुल अशोक कुमार शर्मा द्वारा महत्वपूर्ण बिंदुओं की पुनरावृत्ति व भावी रणनीति पर चर्चा की गई तथा आगामी माह का लक्ष्य निर्धारित किया गया।अंत में राष्ट्रगान के साथ आज के बैठक का समापन हुआ।

See also  शिवा जी जनसेवा केंद्र एवं बैंक ऑफ बड़ौदा ग्राहक सेवा केंद्र का भव्य शुभारम्भ

Author Profile

अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *