 
                *सेंध काटकर बैंक में घुसे चोर कैश नहीं मिला तो गुस्से में नोट गिनने की मशीन ही उठा ले गए पुलिस ने तमंचा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार*
संवाददाता -विशाल गुप्ता की रिपोर्ट
सर्विलेंस कोठी थाना की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा आर्यावर्त ग्रामीण बैंक में चोरी की घटना करने वाले दो सातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार चारों के कब्जो से रुपए गिनने की मशीन, तमंचा, सम्बल आदि सामान बरामद कर पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है घटना की जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि दिनांक 09-11-2024 की रात्रि करीब 02.20 बजे अज्ञात चोरों द्वारा सेंधमारी कर बैंक में चोरी की गई उक्त सूचना के आधार पर मुकदमा दर्ज कर डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम द्वारा साक्ष्य संकल्प की कार्यवाही की गई पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुए स्वाट सर्विलांस वा थाना कोठी के संयुक्त टीम को घटना के खुलासे वा चोरों को गिरफ्तार करने की जिम्मेदारी सौंपी गई जिसके बाद जांच में लगी पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इंटेलिजेंस व डिजिटल डेटा की मदद से दिनांक 18-12-2024 को घटना का खुलासा करते हुए दो शातिर चोरों रोहित कोरी पुत्र जगन्नाथ कोरी वा दीपक कोरी पुत्र रामचन्दर कोरी निवासी ग्राम संसार थाना हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे में एक अदद नोट गिनने की मशीन, 220 वर्क आर्यावर्त बैंक जमा पर्ची, दो जोड़ी पायल, एक अदद तमंचा, दो अदद जिंदा कारतूस, बरामद किया गया अभियुक्तों द्वारा कोठी क्षेत्र में एक अन्य चोरी की घटना कारित करने की बात स्वीकार किया गया है एएसपी श्री सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त दीपक के भाई राहुल को थाना लोनी कटरा पुलिस ने मुठभेट में गिरफ्तार किया है और रोहित का भाई नितिन जेल में है, जिनके साथ दोनों चोरी की वारदातों को अंजाम देने के लिए जाते थे आर्यावर्त ग्रामीण बैंक मैं घटना कारित करने से पूर्व दोनों रेकी की थी जिसमें दीपक द्वारा बैंक के अंदर जाकर सेंध काटने के स्थान आदि को चिन्हित किया गया था दिनांक 08/09-11-2024 की रात्रि को सेंध काटकर रोहित अंदर गया और दीपक बाहर ही खड़ा रहकर निगरानी करता रहा अंदर जाकर रोहित ने कैश काउंटर चेक किया पर कोई नगदी ना मिलने पर उसने नोट गिनने की मशीन चोरी कर लिया था
Author Profile

- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
 समाचारOctober 30, 2025आजमगढ़ राहुल गांधी छठ पूजा और प्रधानमंत्री पर बोल रहे हैं वह कही न कही उनके हताशा एवं कुंठा को दर्शाता है-भूपेन्द्र चौधरी* समाचारOctober 30, 2025आजमगढ़ राहुल गांधी छठ पूजा और प्रधानमंत्री पर बोल रहे हैं वह कही न कही उनके हताशा एवं कुंठा को दर्शाता है-भूपेन्द्र चौधरी*
 समाचारOctober 30, 2025जीवन जीने की राह दिखाती है श्रीमद्भागवत कथा …..आचार्य  जयप्रकाश अवस्थी जी समाचारOctober 30, 2025जीवन जीने की राह दिखाती है श्रीमद्भागवत कथा …..आचार्य  जयप्रकाश अवस्थी जी
 समाचारOctober 27, 2025महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य* समाचारOctober 27, 2025महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य*
 समाचारOctober 27, 2025लोकजन सोशलिस्ट पार्टी (LSP)  के सुप्रीमो डॉ विरेन्द्र विश्वकर्मा का हुआ बाराबंकी आगमन*, समाचारOctober 27, 2025लोकजन सोशलिस्ट पार्टी (LSP)  के सुप्रीमो डॉ विरेन्द्र विश्वकर्मा का हुआ बाराबंकी आगमन*,

 
                                                         
                                                         
                                                        