*स्वाट/सर्विलांस व थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा ठगी व लूट की 04 घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए अन्तर्राज्यीय गिरोह के 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 02 बाल अपचारियों को संरक्षण में लिया गया,कब्जे से जेवरात व अन्य सामान बरामद-*
संवाददाता -विशाल गुप्ता
जनपद में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण एवं जनपद में घटित टप्पेबाजी की घटनाओं के अनवारण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 20.12.2024 को स्वाट/सर्विलांस व थाना कोतवाली नगर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा डिजिटल डेटा व मैनुअल इंटेलीजेंस की मदद से कोतवाली नगर में 04 घटनाओं का अनावरण करते हुए 05 शातिर अभियुक्तों 1. गोपाल प्रजापति पुत्र छबिलाल प्रजापति निवासी मोहल्ला टोनिका सिटी गली नं0 01 गिरजाघर के पीछे थाना टोनिका सिटी जनपद गाजियाबाद मूल निवासी पटेल नगर जानकी दास हास्पिटल दिल्ली, 2. रतन लाल पुत्र हरीलाल निवासी चंचल पार्क अमरूद वाली बाग 766 कोटिला बिहार फैज द्वितीय थाना नरौला दिल्ली, 3. रौनक सोलंकी पुत्र रतन लाल निवासी चंचल पार्क अमरूद वाली बाग 766 कोटिला बिहार फैज द्वितीय थाना नरौला दिल्ली, 4. गंगा देवी पत्नी रतन लाल निवासी चंचल पार्क अमरूद वाली बाग 766 कोटिला बिहार फैज द्वितीय थाना नरौला दिल्ली, 5. आरती प्रजापति पत्नी गोपाल प्रजापति निवासी मोहल्ला टोनिका सिटी गली न0 01 गिरजाघर के पीछे थाना टोनिका सिटी जनपद गाजियाबाद मूल निवासी पटेल नगर जानकी दास हास्पिटल दिल्ली को गिरफ्तार किया गया एवं 02 बाल अपचारी को संरक्षण में लिया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से जनपद में कारित की गई टप्पेबाजी की घटनाओं से सम्बन्धित जेवरात एवं इलेक्ट्रानिक तराजू, 05 अदद मोबाइल फोन आदि सामान बरामद किया गया।
पूछताछ एवं जांच से ज्ञात हुआ कि अभियुक्तगण का एक गिरोह है जिनके द्वारा जनपद बाराबंकी, लखनऊ, गाजीपुर एवं बिहार, मध्य प्रदेश आदि अन्य प्रान्तों में भी ठगी व लूट की घटनाएं कारित की गई हैं। अभियुक्तगण द्वारा कम्बल या अन्य सामान बेंचने के बहाने रेकी कर मुख्यतः महिलाओं को चिन्हित किया जाता है, जिसके बाद गिरोह में सम्मिलित छोटे बच्चे (बाल अपचारी) को महिला के पास भेज दिया जाता है एवं एक अन्य सदस्य भी पीछे से वहीं पहुंच जाता है। पूर्व नियोजित योजनानुसार बच्चे द्वारा महिला से रोते हुए स्वयं के कई दिनों से भूखे होने एवं मालिक द्वारा पीटे जाने की बात कही जाती है। तभी वहां पूर्व से उपस्थित गिरोह के सदस्य द्वारा उसे कुछ खरीद कर खाने हेतु रूपये दिये जाते हैं किन्तु उस बच्चे द्वारा स्वयं के पास मालिक के यहां से बहुत रुपये चुरा लाने की बात कहते हुए नोटों की गड्डी दिखाई जाती है, गड्डी में ऊपर-नोचे 500 रूपये का नोट एवं बीच में नोट के साइज के कागज लगे होते हैं। गिरोह के अन्य सदस्य द्वारा महिला को कुछ जेवरात देकर उस बच्चे से नोटों की गड्डी ले लेने का लालच दिया जाता है तथा महिला उन लोगों के षडयंत्र में फंस कर अपने जेवरात दे देती हैं। अभियुक्तगण द्वारा एक अन्य योजना के तहत भी घटनाएं कारित की गई हैं जिसमें जेवरात पहने महिलाओं को जेवरातों की छिनैती हो जाने का भय दिखाकर जेवरातों को उतार कर सुरक्षित अपने पास रख लेने की बात कही जाती है। तत्पश्चात अभियुक्तगण द्वारा एक रुमाल महिला को दिया जाता है, जिसमें महिला द्वारा जेवरात उतार कर रख दिये जाते हैं तथा महिला की मदद करने के बहाने हाथ की सफाई से उसके जेवरात के रुमाल को एक अन्य रुमाल से बदल दिया जाता है, जिसमें कंकड़ रखे होते हैं। यदि अभियुक्तगण इस तरह की योजनाओं में सफल नहीं होते थे तो जेवरात छीनकर भाग जाते थे। घटना कारित करने के पश्चात अभियुक्तगण द्वारा जेवरात को अन्य जनपद अथवा प्रांत में बेंच दिया जाता था। अभियुक्तगण द्वारा विभिन्न प्रांतों में घटनाएं कारित की गई हैं जिनके आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
Author Profile
- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
समाचारOctober 27, 2025महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य*
समाचारOctober 27, 2025लोकजन सोशलिस्ट पार्टी (LSP) के सुप्रीमो डॉ विरेन्द्र विश्वकर्मा का हुआ बाराबंकी आगमन*,
समाचारOctober 27, 2025आजमगढ़ : सुपर कॉप के रहते आजमगढ़ में बेखौफ कातिल, दिनदहाड़े मारी गो…ली*
समाचारOctober 27, 2025सफदरगंज थाने में पीड़िता ने शिकायती प्रार्थना पत्र देकर पैसे वापस करवाने के लिए थाना प्रभारी से लगाई न्याय की गुहार*
