शिवकुमार की रिपोर्ट
नगरा (बलिया)। रास्ता को लेकर हुए विवाद के कारण दो पक्षों में जबरदस्त चले लाठी डंडा ईंट पत्थर से महिला पुरुष सहित कुल 19 लोग घायल हो गये। सुचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से एम्बुलेंस मंगाकर नगरा पीएचसी भेजा जहां 18 लोग गम्भीर स्थिति में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर हो गये। थाना क्षेत्र के खारी विश्वनाथ पुर में चल रहा रास्ता व नाली का विवाद शुक्रवार की रात करीब 8 बजे इतना तुल पकड़ लिया कि गोंड व पण्डित के लोग गाली गलौज करते हुए लाठी डंडा ईंट पत्थर का बौछार करते आपस मे भींड गये तथा पल भर में दोनो पक्ष से मारपीट करके 19 लगों में पण्डित पक्ष के 9 और गोंड पक्ष के चार महिला सहित 10 लोग लहुलुहान होकर हर कोई जमीन पर गिर पड़े। पण्डित पक्ष के ओमप्रकाश 50 पुत्र रामप्रताप, विकास 22 व गौतम 14 पुत्रगण ओमप्रकाश, श्रीराम 65 पुत्र महेश, बब्लू 50 व मोहन 55 पुत्रगण रामयश, आदित्य 16 पुत्र बब्लू, सुरेश 51 पुत्र रामनाथ, लालजी पुत्र राजेन्द्र दुसरे गोंड पक्ष के राज नारायण 50 पुत्र हरिद्वार, राजेश 60 पुत्र विन्दू 55 पत्नी राजेश, सिन्धु देवी 55 पत्नी राज नारायण, नीरज 14 पुत्र सत्यनारायण, राजकमल 17 पुत्र सत्यनारायण, नेहा कुमारी 25 पुत्री राज नारायण, सुशील कुमार 17 प्रभुनाथ, कृष्ण कुमार 17 पुत्र राजेश गम्भीर व सोनम पुत्री राजेश घायल हो गये। जिसमें सोनम को छोड़कर सभी रेफर हो गये।
Author Profile
- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
समाचारOctober 27, 2025महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य*
समाचारOctober 27, 2025लोकजन सोशलिस्ट पार्टी (LSP) के सुप्रीमो डॉ विरेन्द्र विश्वकर्मा का हुआ बाराबंकी आगमन*,
समाचारOctober 27, 2025आजमगढ़ : सुपर कॉप के रहते आजमगढ़ में बेखौफ कातिल, दिनदहाड़े मारी गो…ली*
समाचारOctober 27, 2025सफदरगंज थाने में पीड़िता ने शिकायती प्रार्थना पत्र देकर पैसे वापस करवाने के लिए थाना प्रभारी से लगाई न्याय की गुहार*
