*आपदा प्रबंधन की टीम ने किया मॉक ड्रील*
महाकुम्भ 2025 के भव्य, सुरक्षित और सफल आयोजन को सुनिश्चित करने तथा किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए आज महाकुम्भ मेला क्षेत्र में आपदा प्रबंधन की टीम ने मॉक ड्रील अभ्यास में भाग लिया। इस अभ्यास का उद्देश्य एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस, जल पुलिस, अग्निशमन विभाग व अन्य विभाग के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए महाकुंभ को सफल बनाया जाना है।
अभ्यास के दौरान महाकुंभ मेला क्षेत्र के विभिन्न जोन में आपदा परिदृश्यों का अभ्यास किया गया, जिसमे जोन 01 में त्रिकोनिया तिराहा माधव मंडी के पास यातायात दुर्घटना के संबंध में, जोन 02/05/08 संगम नोज, नागवासुकी, गंगा प्रसार में भगदड़ से उत्पन्न आपात स्थिति से निपटने के लिए, जोन 03 अक्षयवट में बम मिलने की सूचना पर एक्शन, जोन 04 भारद्वाज में पीपा पुल के टूटने एवं श्रद्धालुओं के गिरने जैसी आपात स्थिति, जोन 06/09 कल्पवासी, अरैल घाट में नदी में डूबने की घटना एवं नाव पलटने की घटना, जोन 07/10 अखाड़ा, वैदिक टेंट सिटी में आग जनित आपदा आदि जैसी अन्य आपात स्थिति शामिल थीं।
पुलिस उप महानिरीक्षक श्री वैभव कृष्ण IPS के दिशा निर्देशों पर नागरिक पुलिस, जल पुलिस, यातायात पुलिस, फायर ब्रिगेड, एसडीआरएफ की टीमों द्वारा महाकुंभ जैसे विशाल आयोजन की सुरक्षा सुनिश्चित करने एवं एनडीआरएफ की टीम द्वारा किसी भी प्रकार की आपदा से निपटने के लिए अत्याधुनिक राहत एवं बचाव उपकरणों के साथ तैयार रहने के लिए आदेशित किया गया ।
News by Tanveer sharif Prayagraj
Author Profile
- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
समाचारOctober 30, 2025आजमगढ़ राहुल गांधी छठ पूजा और प्रधानमंत्री पर बोल रहे हैं वह कही न कही उनके हताशा एवं कुंठा को दर्शाता है-भूपेन्द्र चौधरी*
समाचारOctober 30, 2025जीवन जीने की राह दिखाती है श्रीमद्भागवत कथा …..आचार्य जयप्रकाश अवस्थी जी
समाचारOctober 27, 2025महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य*
समाचारOctober 27, 2025लोकजन सोशलिस्ट पार्टी (LSP) के सुप्रीमो डॉ विरेन्द्र विश्वकर्मा का हुआ बाराबंकी आगमन*,
