 
                *मेला पुलिस की तन्मयता से बड़ी घटना टली*
महाकुम्भ-2025 में त्रिवेणी की धारा में स्नान-ध्यान करने हेतु प्रत्येक दिन साधु-संत-महात्माओं की भीड़ मेला क्षेत्र में आ रही है। महाकुम्भ मेला क्षेत्र में प्रमुख अखाड़ों के साधु-संतो का आगमन हो चुका है। साधु-संत-महात्माओं के द्वारा मेला क्षेत्र में बनाए गए शिविर में निवास किया जा रहा है। महाकुम्भ पुलिस मेला क्षेत्र के प्रत्येक चौराहे/तिराहे, मुख्य मार्गों, स्नान घाटों, अखाडों आदि की सुरक्षा व्यवस्था के लिए सजक एवं सतर्क रहती है, इस दौरान श्री दिगंबर अग्नि अखाड़ा के शिविर से धुआं उठता हुआ देखकर फायर टाँवर ड्यूटी पर तैनात सिपाही के द्वारा तत्परता से आग लगने की सूचना फायर टीम को दी जाती है अखाड़ा फायर सर्विस की टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर आपदा सेवा टीम के साथ मिलकर श्री दिगंबर अग्नि अखाड़ा के स्टोर रूम में लगी आग पर तत्काल काबू पा लिया गया मौके पर स्थिति सामान्य है।
साधु-संत-महात्माओं एवं वहां पर उपस्थित आम जनमानस के द्वारा फायर सर्विस एवं आपदा प्रबन्धन टीम की सराहना एवं भूरी-भूरी प्रशंसा की गई।
पुलिस उप महानिरीक्षक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महाकुम्भ के द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन्स, परेड स्थित संकल्प प्रशिक्षण पण्डाल में फायर सर्विस के सहायक उप निरीक्षक श्री गुलजारी चौहान को सराहनीय कार्य के लिए 1000 रु० नकद पुरस्कार देते हुए सम्मानित किया गया।
News by Tanveer sharif Prayagraj
Author Profile

- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
 समाचारOctober 30, 2025आजमगढ़ राहुल गांधी छठ पूजा और प्रधानमंत्री पर बोल रहे हैं वह कही न कही उनके हताशा एवं कुंठा को दर्शाता है-भूपेन्द्र चौधरी* समाचारOctober 30, 2025आजमगढ़ राहुल गांधी छठ पूजा और प्रधानमंत्री पर बोल रहे हैं वह कही न कही उनके हताशा एवं कुंठा को दर्शाता है-भूपेन्द्र चौधरी*
 समाचारOctober 30, 2025जीवन जीने की राह दिखाती है श्रीमद्भागवत कथा …..आचार्य  जयप्रकाश अवस्थी जी समाचारOctober 30, 2025जीवन जीने की राह दिखाती है श्रीमद्भागवत कथा …..आचार्य  जयप्रकाश अवस्थी जी
 समाचारOctober 27, 2025महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य* समाचारOctober 27, 2025महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य*
 समाचारOctober 27, 2025लोकजन सोशलिस्ट पार्टी (LSP)  के सुप्रीमो डॉ विरेन्द्र विश्वकर्मा का हुआ बाराबंकी आगमन*, समाचारOctober 27, 2025लोकजन सोशलिस्ट पार्टी (LSP)  के सुप्रीमो डॉ विरेन्द्र विश्वकर्मा का हुआ बाराबंकी आगमन*,

 
                                                         
                                                         
                                                        