October 31, 2025

थाना- फूलपुर में हत्या के वांछित 04 अभियुक्त गिरफ्तार

दिनांक 09-01-2025 को मुकदमा वादी राम पलट पुत्र स्व0 धनई राजभर ग्राम नेवादा थाना फूलपुर आजमगढ़ का निवासी हूँ दिनांक 08-01-2025 को समय 8.30 बजे रात मेरा पुत्र दिपचन्द राजभर पुत्र राम पलट राजभर उम्र करीब 38 वर्ष ग्राम शेखवलियाँ थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ के विजय राजभर पुत्र चुन्नूलाल राजभर उम्र करीब 42 वर्ष के साथ अपनी मोटर साईकिल HF डीलक्स से खुरासो बजार से घर वापस आ रहे थे कि नेवादा टावर के पास चार-पाँच लोग खड़े थे जिनसे मेरे पुत्र व विजय ने पूछा कि यहाँ क्यो खड़े हो । इसी बात को लेकर मौके पर खड़े लोगो द्वारा मेरे पुत्र दिपचन्द व विजय को काफी बूरी तरह से गाली गलौज देते हुऐ मारने-पीटने लगे जिससे मेरे पुत्र व विजय को काफी गम्भीर चोटे आई है । वादी के पुत्र को चोट लगने के कारण मौके पर बेहोश हो गया तथा विजय उपरोक्त के शोर करने पर उपरोक्त लोग जान से मारने की धमकी देते हुऐ मौके से भाग गये । आस-पास के लोगो की मदद से मै अपने पुत्र दिपचन्द व विजय को सरकारी हास्पिटल ले गये के सम्बन्ध में थाना फूलपुर पर मु0अ0सं0 10/25 धारा 3(5)/115(2)/110/351(2)/352 बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना व0उ0नि0 गंगाराम बिन्द थाना फूलपुर आजमगढ के द्वारा की जा रही है , दौरान विवेचना मजरुब दीपचन्द की मृत्यु हो जाने के कारण धारा 110 बीएनएस लोप करते हुये धारा 109/103(1) बीएनएस की बढोत्तरी किया अग्रिम विवेचना धारा 3(5)/115(2)/109/103(1)/351(2)/352 बीएनएस में की जारही है तथा अभियुक्त 1.हरिमन पुत्र स्व0 प्रहलाद ग्राम नेवादा थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ 2. विशाल कुमार पुत्र अरुण कुमार ग्राम खानपुर बेल्हमा थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ 3. हरिश्चन्द्र पुत्र सूर्यबली ग्राम नेवादा थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ 4. राजन पुत्र अमृतलाल ग्राम खानपुर बेल्हमा थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ का नाम प्रकाश में आया ।

See also  बलिया!श्री अन्नू राय इ ०का० चौरा, बलिया प्रबन्ध समिति के वर्तमान कार्यकारिणी सदस्य, श्री सिद्धेश्वर नाथ इ ० का ० कोटवा नरायनपुर , बलिया, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जूनियर हाई स्कूल नवरतनपुर सहित

आप देख रहे हैं सुपर फास्ट न्यूज़ जिला संवाददाता राममिलन यादव की रिपोर्ट

Author Profile

अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *