तनवीर शरीफ की रिपोर्ट
*दिनांक – 16.01.2025*
*सर्विलांस सेल गंगानगर पुलिस टीम द्वारा 77 गुमशुदा मोबाइल फोन (अनुमानित कीमत 20 लाख रूपये/-) बरामद कर उनके वास्तविक स्वामियों को सुपुर्द किया गया ।*
श्रीमान् पुलिस आयुक्त महोदय व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त के निर्देशन में श्रीमान् पुलिस उपायुक्त गंगानगर के पर्यवेक्षण में जन-सामान्य के खोए हुए मोबाइल फोन के सम्बन्ध में प्राप्त होने वाले प्रार्थना पत्रों पर गम्भीरता पूर्वक कार्यवाही करते हुए सर्विलांस-सेल गंगानगर पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक-16.01.2025 को 77 खोए हुए मोबाइल फोन को रिकवर कर उनके वास्तविक स्वामियों को सुपुर्द किया गया । इन मोबाइल फोनों की कुल अनुमानित कीमत ₹ 20 लाख है । सर्विलांस-सेल गंगानगर पुलिस टीम ने मोबाइल फोनों की बरामदगी के लिए तकनीकी साक्ष्यों का गहन विश्लेषण किया और कई स्थानों पर भौतिक जांच भी की, कॉल रिकॉर्ड्स, सी0सी0टी0वी0 फुटेज, www.ceir.gov.in पोर्टल और लोकेशन ट्रैकिंग आदि जैसे आधुनिक तकनीकी साधनों का कुशलतापूर्वक उपयोग करते हुए उक्त मोबाइल फोनों का पता लगाया । खोए हुए मोबाइल फोन रिकवर कर उन्हें उनके वास्तविक स्वामियों को लौटाने के इस अभियान ने न केवल नागरिकों को उनकी बहुमूल्य वस्तुएं लौटाई है, बल्कि उनके महत्वपूर्ण डेटा की सुरक्षा सुनिश्चित की है । खोए हुए मोबाइल को वापस पाकर मोबाइल स्वामियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कमिश्नरेट प्रयागराज पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया ।
*सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम-*
1. उ0नि0 सुखचैन तिवारी, प्रभारी एस0ओ0जी0/सर्विलांस सेल गंगानगर कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2. हे0का0 रबीश चन्द्र यादव, सर्विलांस सेल गंगानगर कमिश्नरेट प्रयागराज ।
3. हे0का0 अगंद गिरी, सर्विलांस सेल गंगानगर कमिश्नरेट प्रयागराज ।
4. हे0का0 राजेश यादव, सर्विलांस सेल गंगानगर कमिश्नरेट प्रयागराज ।
5. का0 राहुल यादव, सर्विलांस सेल गंगानगर कमिश्नरेट प्रयागराज ।
6. म0का0 प्रियंका पाल, सर्विलांस सेल गंगानगर कमिश्नरेट प्रयागराज ।
News by Tanveer sharif Prayagraj
Author Profile
- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
समाचारOctober 30, 2025आजमगढ़ राहुल गांधी छठ पूजा और प्रधानमंत्री पर बोल रहे हैं वह कही न कही उनके हताशा एवं कुंठा को दर्शाता है-भूपेन्द्र चौधरी*
समाचारOctober 30, 2025जीवन जीने की राह दिखाती है श्रीमद्भागवत कथा …..आचार्य जयप्रकाश अवस्थी जी
समाचारOctober 27, 2025महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य*
समाचारOctober 27, 2025लोकजन सोशलिस्ट पार्टी (LSP) के सुप्रीमो डॉ विरेन्द्र विश्वकर्मा का हुआ बाराबंकी आगमन*,
