राज नारायण की रिपोर्ट
बेल्थरा रोड (बलिया) जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार व पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह संपूर्ण समाधान दिवस पर बेल्थरारोड पहुंचे। उन्होंने फरियादियों की समस्याएं सुनीं तथा संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई का निर्देश दिया। इस दौरान कुल 125 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए गए। इनमें 12 का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष प्रार्थना पत्रों को निस्तारण के लिए संबंधित विभागों को संदर्भित कर दिया। जिलाधिकारी ने संपूर्ण समाधान दिवस पर प्राप्त प्रार्थना पत्रों का निर्धारित समय अवधि में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का निर्देश दिया। उधरन के जितेंद्र ने चक रोड पर अवैध अतिक्रमण की शिकायत की। ककरासो के सत्येंद्र सिंह ने संक्रमणीय भूमि पर अवैध कब्जा का आरोप लगाया। हल्दीरामपुर मठिया के मन्नू, धनंजय ने अग्निकांड में पीड़ित परिवार को सहायता देने की मांग की। पिपरौली बड़ा गांव निवासी अरविंद यादव के द्वारा उभांव थाना के सीयर पुलिस चौकी प्रभारी के उपर होटल में चलवा रहे हैं।जिस्म फरोशी के गंभीर आरोप लगाया गया। मलेरा बराडीह गांव निवासी संदिप श्रीवास्तव जमीनी विवाद को लेकर दिये प्रथना पत्र महेंद्र सिंह ने बस स्टेशन के पिंक शौचालय की दुर्व्यवस्था की शिकायत की। गौवापार के जयराम ने जल निकास के लिए नाली निर्माण की मांग की। पड़सरा की देवंती देवी ने पक्की पैमाइश का पत्थर उखाड़ भूमि को विपक्षी द्वारा अपने चक में मिलाने की शिकायत की। डीएम ने समस्याओं के निस्तारण के लिए मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मौके पर उपजिलाधिकारी निशांत उपाध्याय, नायब तहसीलदार दीपक सिंह, अनिल यादव समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीयर के अधिक्षक राकेश कुमार सिंह के साथ ही साथ दर्जनों कि संख्या में अधिकारी मौजूद रहे।
Author Profile
- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
समाचारOctober 30, 2025आजमगढ़ राहुल गांधी छठ पूजा और प्रधानमंत्री पर बोल रहे हैं वह कही न कही उनके हताशा एवं कुंठा को दर्शाता है-भूपेन्द्र चौधरी*
समाचारOctober 30, 2025जीवन जीने की राह दिखाती है श्रीमद्भागवत कथा …..आचार्य जयप्रकाश अवस्थी जी
समाचारOctober 27, 2025महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य*
समाचारOctober 27, 2025लोकजन सोशलिस्ट पार्टी (LSP) के सुप्रीमो डॉ विरेन्द्र विश्वकर्मा का हुआ बाराबंकी आगमन*,
