October 31, 2025
IMG-20250306-WA0001

*जनपद मीरजापुर विंध्याचल गोपालपुर टोल प्लाजा पर मारपीट, तीन कर्मी निलंबित*

उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जिले में स्थित विंध्याचल अष्टभुजा गोपालपुर टोल प्लाजा पर 2 मार्च 2025 को शाम 5:55 बजे ट्रक और कार सवारों के बीच विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कार (UP63AF 5850) के मालिक देवेंद्र प्रताप सिंह, जो अंकोढ़ी गांव के निवासी हैं, टोल प्लाजा के लाइन नंबर 5 पर पहुंचे थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर ट्रक (MP19 HA 1098) चालक से उनका विवाद हो गया। मौके पर मौजूद टोल कर्मी अमरजीत सिंह, शिवम सिंह और विजय सिंह—जो सभी अंकोढ़ी गांव के ही रहने वाले हैं—ने देवेंद्र प्रताप सिंह का पक्ष लेते हुए ट्रक चालक के साथ मारपीट कर दी।

टोल प्लाजा प्रबंधक का कहना है कि इस घटना से टोल प्लाजा का कोई लेना-देना नहीं था, लेकिन ऐसी घटनाओं से उसकी छवि खराब हो रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए कंपनी ने तीनों टोल कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। वहीं, स्थानीय पुलिस ने भी इस घटना पर तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी है।

— न्यूज़ डेस्क, मीरजापुर

Author Profile

अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
See also  लेखपाल संघ का अध्यक्ष रिश्वत लेते गिरफ्तार, रिपोर्ट लगाने के नाम पर ₹5000 की रिश्वत लेने का आरोप एंटी करप्शन टीम ने की गिरफ्तारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *