रूद्रेश कुमार शर्मा की रिपोर्ट
सुभासपा कार्यकर्ता उमापति राजभर को पीटने वाले उप निरीक्षक और सिपाही हुए सस्पेंड।
सिकंदरपुर,बलिया।
सुभासपा कार्यकर्ता उमापति राजभर को पीटने वाले उप निरीक्षक और सिपाही को पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। प्रकरण में योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर काफी नाराज थे। उन्होंने बुधवार की शाम तक का अल्टीमेटम दिया था। राजभर ने ऐलान किया था कि पुलिस वालों पर एक्शन के लिए सात मार्च को बांसडीह थाने के बाहर प्रदर्शन और घेराव का नेतृत्व करेंगे।सुभासपा के राष्ट्रीय महासचिव और प्रवक्ता अरुण राजभर ने बुधवार को रसड़ा में संवाददाताओं को बताया कि पुलिस उपनिरीक्षक रंजीत विश्वकर्मा और कांस्टेबल शैलेश ने मंगलवार को पार्टी के बांसडीह क्षेत्र प्रभारी उमापति राजभर के साथ दुर्व्यवहार किया।अरुण के अनुसार उनके पिता और प्रदेश के पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने पुलिस को आरोपी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए बुधवार शाम तक की मोहलत दी है। वहीं,बांसडीह कोतवाली में तैनात उप निरीक्षक रंजीत विश्वकर्मा और शैलेश कुमार को पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। सुभासपा नेता उमापति राजभर के साथ दुर्व्यवहार और कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप में यह कार्रवाई हुई है।
*क्या था मामला*
सुभासपा नेता उमापति राजभर ने मंगलवार को पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसके पैर पर एसडीएम बांसडीह के स्टेनो ने गाड़ी चढ़ा दी। गाड़ी चढ़ाने को लेकर हुए बाद विवाद में मौके पर उपस्थित लोगों द्वारा मामला शांत करा दिया गया था। बाद में कस्बे के चौकी इंचार्ज रंजीत विश्वकर्मा और उनके सहयोगी शैलेश वर्मा द्वारा उनको कोतवाली में ले जाकर बेरहमी से मारापीटा गया।एसआई रंजीत विश्वकर्मा के खिलाफ शिकायत लेकर थाने पहुंचे सुभासपा नेताओं ने दरोगा और सिपाही के खिलाफ कारवाई की मांग की थी। मामले में सुभासपा कार्यकर्ताओं ने थाने में जाकर दरोगा व एसडीएम के स्टेनो के खिलाफ तहरीर दी। जिसके बाद प्रकरण में राजनीति तेज होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने सीओ बांसडीह को मामले की जांच के निर्देश दिये। उधर,सुभासपा कार्यकर्ता दरोगा व अन्य लोगों पर कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे।
Author Profile

- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
 समाचारOctober 30, 2025आजमगढ़ राहुल गांधी छठ पूजा और प्रधानमंत्री पर बोल रहे हैं वह कही न कही उनके हताशा एवं कुंठा को दर्शाता है-भूपेन्द्र चौधरी* समाचारOctober 30, 2025आजमगढ़ राहुल गांधी छठ पूजा और प्रधानमंत्री पर बोल रहे हैं वह कही न कही उनके हताशा एवं कुंठा को दर्शाता है-भूपेन्द्र चौधरी*
 समाचारOctober 30, 2025जीवन जीने की राह दिखाती है श्रीमद्भागवत कथा …..आचार्य  जयप्रकाश अवस्थी जी समाचारOctober 30, 2025जीवन जीने की राह दिखाती है श्रीमद्भागवत कथा …..आचार्य  जयप्रकाश अवस्थी जी
 समाचारOctober 27, 2025महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य* समाचारOctober 27, 2025महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य*
 समाचारOctober 27, 2025लोकजन सोशलिस्ट पार्टी (LSP)  के सुप्रीमो डॉ विरेन्द्र विश्वकर्मा का हुआ बाराबंकी आगमन*, समाचारOctober 27, 2025लोकजन सोशलिस्ट पार्टी (LSP)  के सुप्रीमो डॉ विरेन्द्र विश्वकर्मा का हुआ बाराबंकी आगमन*,

 
                                                         
                                                         
                                                        