October 30, 2025
IMG-20250320-WA0009

शिवकुमार की रिपोर्ट

शिक्षक संकुल बैठक कार्यवृत्त आज दिनांक 18/03/2025 को न्याय पंचायत सुल्तानपुर की मासिक शिक्षक संकुल बैठक प्रा०वि० मु० ब० उरैनी पर आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारम्भ नोडल संकुल अशोक कुमार शर्मा, संकुल अशोक कुमार वर्मा द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात प्रार्थना “वह शक्ति हमें दो दयानिधे कर्तव्य मार्ग पर डट जावें” का गायन किया गया। बैठक के वातावरण को सहज बनाने के लिए ” पूनम यादव” द्वारा गतिविधि प्रस्तुत की गई जो बहुत ही रोचक रही। राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा प्रेषित एजेंडा के अनुसार “30 सेकेण्ड चैलेंज” नामक मनोरंजक गतिविधि कराई गई जिसमें सभी प्रतिभागियों को दो समूह में बाँटकर उन्हें चैलेंज दिए गए जिसमें दोनों समूहों ने उत्साह पू्र्वक प्रतिभाग किया। Pause, Refresh and Reflect,Share के अंतर्गत शिक्षकों को समूह में बाँटकर उनसे 2024-25 के लिए मुख्य लक्ष्य,चुनौतियों, किन क्षेत्रों में विशेष रूप से कार्य किए जाने की आवश्यकता के बारे में पूछा गया जिस पर समूहों ने अपने-अपने विचार प्रस्तुत किये, जिसमें प्रमुख रूप से राम प्रवेश वर्मा , कृष्ण कुमार सिंहएवं चंद्रशेखर द्वारा प्रतिभाग किया गया। आगामी शैक्षिक सत्र में नामांकन वृद्धि के लिए कार्य योजना पर चर्चा की गई। प्राथमिकता एवं प्रशंसा सत्र के अंतर्गत संकुल शिक्षक अशोक कुमार वर्मा द्वारा आईसीटी एवं स्मार्ट क्लास के माध्यम से कक्षा शिक्षण में डिजिटल कंटेंट के उपयोग से संबंधित SOP और नवाचारों पर चर्चा हुई । इसके अलावा आगामी वार्षिक परीक्षा की तैयारी, समय प्रबंधन, परीक्षा तनाव प्रबंधन जैसी रणनीतियों पर भी विचार विमर्श किया गया। समेकन एवं धन्यवाद के अंतर्गत नोडल संकुल अशोक कुमार शर्मा द्वारा सर्वाधिक छात्र उपस्थिति वाले विद्यालय के शिक्षकों का शिक्षण में नवाचार के लिए शिक्षकों की सराहना की गई तथा महत्वपूर्ण बिंदुओं की पुनरावृत्ति की गई। अंत में राष्ट्रगान के साथ बैठक का समापन किया गया।

See also  वानर सेना ने किया पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद*

Author Profile

अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *