 
                अशोक कुमार सिंह की रिपोर्ट
*वानर सेना ने किया पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद*
लालगंज /आजमगढ़ ,विकास खण्ड लालगंज के वेरमा विशंभरपुर गांव के पंचायत भवन पर शनिवार को वानर सेना के तत्वाधान में पीड़ित परिवार की हुई मदद पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने सौंपा 1 लाख का चेक, बता दें कि उसरौली निवासी आदर्श प्रजापति उम्र 10 वर्ष पुत्र स्वर्गीय शिवनचन प्रजापति का 27 मार्च 2025 में सरसों तेल के कोल्हू की साफ्टिंग के पट्टे में आ जाने से दाहिना हाथ फंस कर उखड़ गया था बुरी तरह घायल किशोर का परिवार इलाज कराने में सक्षम नहीं था घटना की सूचना स्थानीय लोगों की सहायता से वानर सेना के संपर्क में पीड़ित परिवार आया वानर सेना ने घायल किशोर का इलाज वाराणसी में कराने में पूरी तरह आर्थिक मदद की, जिससे आदर्श अब स्वस्थ है ,आदर्श तीन भाई बहनों में सबसे छोटा है बड़ा भाई पवन उम्र 15 वर्ष, बहन आंचल उम्र 13 वर्ष है एक वर्ष पूर्व पिता की बीमारी के कारण मौत हो गई थी, वानर सेना ने के संरक्षक पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने 1 लाख का चेक दिया और पीड़ित परिवार का सदैव सहयोग करने की बात कही ,लालगंज ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि उद्धव सिंह उर्फ सोनू ने पीड़ित को 11 हजार की आर्थिक मदद किया , वानर सेना के प्रदेश अध्यक्ष शरद सिंह ने कहा वानर सेना की स्थापना कोविड काल के दौरान हुई थी इस समाज सेवी संस्था का कार्य बीमार,दुर्घटनाग्रस्त, आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के सहयोग के लिए किया गया है कोविंड काल से इस समाजसेवी संस्था के द्वारा अनगिनत पीड़ित परिवारों की मदद हो चुकी हैं,आगे भी समाज सेवा में बढ़चढ़ कर मदद करते रहेंगे, इस अवसर पर सुनील सिंह, मनोज सिंह, राजेश यादव, राजेश यादव, अजीत प्रजापति, धर्मराज सिंह, मोनू सिंह, सोनू तिवारी, डब्बू, मनोज प्रजापति , वानर सेना की टीम पूर्व ब्लॉक प्रमुख मार्टिनगंज मोनू सिंह,जिला अध्यक्ष राणा बलबीर सिंह, प्रदेश महा मंत्री अमित राय ,प्रचार मंत्री मनोज सिंह ,मोनू सिंह ऋषभ सिंह आदि कई देवदूत वानर सेना के सदस्य सम्मिलित हुए
Author Profile

- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
 समाचारOctober 30, 2025आजमगढ़ राहुल गांधी छठ पूजा और प्रधानमंत्री पर बोल रहे हैं वह कही न कही उनके हताशा एवं कुंठा को दर्शाता है-भूपेन्द्र चौधरी* समाचारOctober 30, 2025आजमगढ़ राहुल गांधी छठ पूजा और प्रधानमंत्री पर बोल रहे हैं वह कही न कही उनके हताशा एवं कुंठा को दर्शाता है-भूपेन्द्र चौधरी*
 समाचारOctober 30, 2025जीवन जीने की राह दिखाती है श्रीमद्भागवत कथा …..आचार्य  जयप्रकाश अवस्थी जी समाचारOctober 30, 2025जीवन जीने की राह दिखाती है श्रीमद्भागवत कथा …..आचार्य  जयप्रकाश अवस्थी जी
 समाचारOctober 27, 2025महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य* समाचारOctober 27, 2025महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य*
 समाचारOctober 27, 2025लोकजन सोशलिस्ट पार्टी (LSP)  के सुप्रीमो डॉ विरेन्द्र विश्वकर्मा का हुआ बाराबंकी आगमन*, समाचारOctober 27, 2025लोकजन सोशलिस्ट पार्टी (LSP)  के सुप्रीमो डॉ विरेन्द्र विश्वकर्मा का हुआ बाराबंकी आगमन*,

 
                                                         
                                                         
                                                        