October 28, 2025
IMG-20250413-WA0019

शिवकुमार की रिपोर्ट

नेशनल कॉन्वेंट स्कूल नगरा में बुधवार को अवॉर्ड सेरेमनी एवं
वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पठन पाठन, खेल कूद में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को विद्यालय द्वारा अवॉर्ड एवं प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया, वही छात्र छात्राओं ने एक से बढ़कर एक नृत्य, गीत, भाषण आदि प्रस्तुत कर अभिभावकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वागत गीत से किया गया। इसके बाद अंजली, अनन्या, आशी, पूर्णिमा एवं सहेलियों ने गीत छोटे छोटे सपने पर नृत्य प्रस्तुति दी। इसके बाद कक्षा चौथी की बच्चियां श्रद्धा, रिद्धिशा, स्नेहा, आनंदी आदि सहेलियों ने गीत स्कूल चलो पर डांस कर अपने प्रतिभा का लोहा मनवाया। मोबाइल एडिशन पर नाभियां, अंजली, संध्या, दीक्षा, इल्मा आदि सहेलियों ने नृत्य प्रस्तुति कर मोबाइल से हो रहे नुकसान पर प्रकाश डाला। अप्सरा अली गीत पर चांदनी ने मनमोहक प्रस्तुति दी। इस मौके पर कक्षा दसवीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली प्रिंसी गुप्ता, कुलदीप पटेल, शिवांगी यादव, कृति चौहान, अंशिका सिंह एवं श्रेया जायसवाल को विद्यालय परिवार ने दस हजार, आठ हजार एवं पांच हजार का स्कॉलरशिप सौंप कर उनका मनोबल बढ़ाया। इसके अलावा खेल कूद, पठन पाठन सहित अन्य क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले सौ से अधिक छात्र छात्राओं को विद्यालय के प्रबंधक मो यूनुस एवं प्रधानाचार्य नफीश अहमद हाशमी द्वारा गोल्ड, सिल्वर, ब्रॉन्ज मेडल के अलावा ट्रॉफी से नवाजा गया। इस मौके पर अपने सम्बोधन में प्रधानाचार्य नफीस अहमद हाशमी ने कहा कि लगन एवं परिश्रम से कुछ भी हासिल किया जा सकता है। विद्यालय परिवार बच्चो को शिक्षा देने के अलावा खेल कूद सहित अन्य कार्यक्रम भी आयोजित करता है, जिससे बच्चों को किताबी ज्ञान के अलावा अन्य जानकारी हासिल हो सके। प्रबंधक मो यूनुस ने टॉपर बच्चो को भविष्य की शुभकामनाए दी। इस मौके पर कोऑर्डिनेटर इदरीश कमर, डा अवैस असगर, विष्णु शर्मा, विपिन गुप्ता, विशाल राय, अतुल यादव, प्रिया सिंह, जया गुप्ता, सूरज सिंह सहित शिक्षक शिक्षकाए, गणमान्य नागरिक एवं अभिभावक मौजूद रहे। संचालन शिक्षिका शालिनी राय ने किया।

See also  छठ महापर्व की तैयारी जोरों।

Author Profile

अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *