*आजमगढ़ सगड़ी जीयनपुर थाना क्षेत्र के चर्चित डीलर हत्याकांड अश्वनी चौहान मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार*
अवैध असलहा, कारतूस, एक मोटर साइकिल और अन्य सामग्री बरामद
आजमगढ़। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। थाना जीयनपुर, रौनापार और स्वाट की संयुक्त टीम ने हत्या के मामले में फरार 25-25 हजार रुपये के दो इनामिया अपराधियों को पुलिस मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार किया। अभियुक्तों के कब्जे से अवैध असलहा, कारतूस, एक मोटरसाइकिल और अन्य सामग्री बरामद की गई।पुलिस के अनुसार 19-20 अप्रैल की रात को सीएचसी लाटघाट पुलिया, जम्मनपुर मोड़ के पास पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान दोनों अभियुक्त सर्फुद्दीन (पुत्र मो. रोजिद, गांगेपुर, थाना रौनापार) और सौरभ उर्फ करिया (पुत्र स्व. वीरेंद्र, मनचोभा, थाना कोतवाली) घायल हो गए। सर्फुद्दीन के दाहिने पैर और सौरभ के बाएं पैर में गोली लगी। दोनों को उपचार के लिए सीएचसी लाटघाट से सदर अस्पताल आजमगढ़ रेफर किया गया।
यह कार्रवाई थाना जीयनपुर में दर्ज हत्या के मामले में हुई। वादिनी शिवकुमारी ने अपने बेटे अश्वनी चौहान (32) की हत्या का आरोप गांव के ही मैकु उर्फ रामचंद्र यादव और गौरव सिंह पर लगाया था। अश्वनी का शव बीते 28 मार्च को नरहन गांव के पास सड़क किनारे मिला था। जांच में 10 अन्य अभियुक्तों के नाम सामने आए, जिनमें से शिवम यादव और अमित यादव पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं।
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि रामचंद्र उर्फ मैकु का अश्वनी चौहान से प्रधानी चुनाव को लेकर पुराना विवाद था। मैकु को डर था कि अश्वनी के चुनाव लड़ने से उसकी जीत मुश्किल हो जाएगी। 28 मार्च की रात मैकु ने दावत के बहाने अश्वनी को बुलाया और योजना के तहत अन्य साथियों के साथ मिलकर नरहन गांव के पास उसकी हत्या कर दी। अभियुक्तों ने अश्वनी को डंडे, पंच और रॉड से पीटकर झाड़ियों में फेंक दिया। आरोपी सर्फुद्दीन पर हत्या के अलावा लूट, मारपीट और आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज हैं, वहीं सौरभ उर्फ करिया पर हत्या, चोरी, मारपीट, SC/ST एक्ट और पॉक्सो एक्ट के मामले दर्ज हैं। गिरफ्तारी में थाना जीयनपुर, रौनापार और स्वाट टीम शामिल थी, जिसका नेतृत्व थानाध्यक्ष जितेंद्र बहादुर सिंह, अनुपम जायसवाल और निरीक्षक नंद कुमार तिवारी ने किया
*पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा की बाइट*
*आप देख रहे हैं सुपर फास्ट न्यूज़ जिला संवाददाता राममिलन यादव की रिपोर्ट*
Author Profile
- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
समाचारOctober 30, 2025आजमगढ़ राहुल गांधी छठ पूजा और प्रधानमंत्री पर बोल रहे हैं वह कही न कही उनके हताशा एवं कुंठा को दर्शाता है-भूपेन्द्र चौधरी*
समाचारOctober 30, 2025जीवन जीने की राह दिखाती है श्रीमद्भागवत कथा …..आचार्य जयप्रकाश अवस्थी जी
समाचारOctober 27, 2025महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य*
समाचारOctober 27, 2025लोकजन सोशलिस्ट पार्टी (LSP) के सुप्रीमो डॉ विरेन्द्र विश्वकर्मा का हुआ बाराबंकी आगमन*,
