October 30, 2025
IMG-20250421-WA0016(1)

*आजमगढ़ सगड़ी जीयनपुर थाना क्षेत्र के चर्चित डीलर हत्याकांड अश्वनी चौहान मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार*

अवैध असलहा, कारतूस, एक मोटर साइकिल और अन्य सामग्री बरामद

आजमगढ़। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। थाना जीयनपुर, रौनापार और स्वाट की संयुक्त टीम ने हत्या के मामले में फरार 25-25 हजार रुपये के दो इनामिया अपराधियों को पुलिस मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार किया। अभियुक्तों के कब्जे से अवैध असलहा, कारतूस, एक मोटरसाइकिल और अन्य सामग्री बरामद की गई।पुलिस के अनुसार 19-20 अप्रैल की रात को सीएचसी लाटघाट पुलिया, जम्मनपुर मोड़ के पास पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान दोनों अभियुक्त सर्फुद्दीन (पुत्र मो. रोजिद, गांगेपुर, थाना रौनापार) और सौरभ उर्फ करिया (पुत्र स्व. वीरेंद्र, मनचोभा, थाना कोतवाली) घायल हो गए। सर्फुद्दीन के दाहिने पैर और सौरभ के बाएं पैर में गोली लगी। दोनों को उपचार के लिए सीएचसी लाटघाट से सदर अस्पताल आजमगढ़ रेफर किया गया।
यह कार्रवाई थाना जीयनपुर में दर्ज हत्या के मामले में हुई। वादिनी शिवकुमारी ने अपने बेटे अश्वनी चौहान (32) की हत्या का आरोप गांव के ही मैकु उर्फ रामचंद्र यादव और गौरव सिंह पर लगाया था। अश्वनी का शव बीते 28 मार्च को नरहन गांव के पास सड़क किनारे मिला था। जांच में 10 अन्य अभियुक्तों के नाम सामने आए, जिनमें से शिवम यादव और अमित यादव पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं।
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि रामचंद्र उर्फ मैकु का अश्वनी चौहान से प्रधानी चुनाव को लेकर पुराना विवाद था। मैकु को डर था कि अश्वनी के चुनाव लड़ने से उसकी जीत मुश्किल हो जाएगी। 28 मार्च की रात मैकु ने दावत के बहाने अश्वनी को बुलाया और योजना के तहत अन्य साथियों के साथ मिलकर नरहन गांव के पास उसकी हत्या कर दी। अभियुक्तों ने अश्वनी को डंडे, पंच और रॉड से पीटकर झाड़ियों में फेंक दिया। आरोपी सर्फुद्दीन पर हत्या के अलावा लूट, मारपीट और आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज हैं, वहीं सौरभ उर्फ करिया पर हत्या, चोरी, मारपीट, SC/ST एक्ट और पॉक्सो एक्ट के मामले दर्ज हैं। गिरफ्तारी में थाना जीयनपुर, रौनापार और स्वाट टीम शामिल थी, जिसका नेतृत्व थानाध्यक्ष जितेंद्र बहादुर सिंह, अनुपम जायसवाल और निरीक्षक नंद कुमार तिवारी ने किया
*पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा की बाइट*
*आप देख रहे हैं सुपर फास्ट न्यूज़ जिला संवाददाता राममिलन यादव की रिपोर्ट*

See also  आचार्य नरेन्द्रपति तिवारी के मुखारबिंद से केवल पुर माफी कमालगंज बाजार में हो रही श्रीमद्भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ

Author Profile

अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *