शिव कुमार की रिपोर्ट
नगरा बलिया। मौके पर पहुची एम्बुलेंस प्रसूता को एम्बुलेंस से लाते समय जब रास्ते में उसकी प्रसव पीड़ा बढ़ गई एम्बुलेंस स्टाफ की सूझबूझ से जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित हैं और उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। बताते चले की नगरा क्षेत्र के पास शनिवार देर रात एक गर्भवती महिला को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। परिजन तुरंत हरकत में आए और 108 एम्बुलेंस को बुलाकर महिला को अस्पताल ले जाने का फैसला किया। एम्बुलेंस में ही महिला की तकलीफ बढ़ने लगी, जिससे डॉक्टरों तक पहुंचने से पहले ही डिलीवरी की जरूरत आन पड़ी। एम्बुलेंस स्टाफ ने तुरंत 108 कॉल सेंटर पर स्थिति की सूचना दी और परिजन की सहमति लेने के बाद एम्बुलेंस में ही सुरक्षित डिलीवरी करवाई। महिला ने एक स्वस्थ बेटे को जन्म दिया और तुरंत बाद मां और बच्चे दोनों को नगरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां उनकी स्थिति स्सामान्य पाई गई।
38 वर्ष की चुन्नी देवी को मिली खुशियां
घटना शनिवार की रात लगभग 9:36 बजे की है, जब ग्राम लहसनी में ईट भट्टा रहने वाली 38 वर्षीय चुन्नी देवी पति सीताराम को तेज प्रसव पीड़ा हुई। परिवार जानो ने तुरंत 108 एम्बुलेंस को बुलाया, जो मौके पर पहुंचकर गर्भवती महिला को अस्पताल ले जाने लगी। लेकिन आधे रास्ते में उसकी पीड़ा असहनीय हो गई, जिससे तत्काल डिलीवरी करानी पड़ी ।
एम्बुलेंस में मौजूद मेडिकल टेक्नीशियन विधि चन्द चौहान और पायलेट चौहान ने स्थिति को समझते हुए ई एमआरआईग्रीन हेल्थ सर्विस लखनऊ में तुरंत कॉल सेंटर से संपर्क किया डॉ और परिजन की अनुमति के बाद एम्बुलेंस को अस्थायी डिलीवरी रूम बना दिया। पेशेवर सूझ-बूझ के साथ महिला का सफल प्रसव कराया गया। इसके बाद मां और नवजात को अस्पताल ले जाकर ड्यूटी में बंदना सिंह ने जांच की, जहां दोनों को स्वस्थ घोषित
Author Profile
- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
समाचारOctober 27, 2025महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य*
समाचारOctober 27, 2025लोकजन सोशलिस्ट पार्टी (LSP) के सुप्रीमो डॉ विरेन्द्र विश्वकर्मा का हुआ बाराबंकी आगमन*,
समाचारOctober 27, 2025आजमगढ़ : सुपर कॉप के रहते आजमगढ़ में बेखौफ कातिल, दिनदहाड़े मारी गो…ली*
समाचारOctober 27, 2025सफदरगंज थाने में पीड़िता ने शिकायती प्रार्थना पत्र देकर पैसे वापस करवाने के लिए थाना प्रभारी से लगाई न्याय की गुहार*
