जितेन्द्र पाण्डेय की रिपोर्ट
आजमगढ़ प्रमुख ब्राह्मण संगठनों की बैठक में परशुराम जयंती संयुक्त रूप से मनाने का लिया गया निर्णय
व नवनिर्वाचित बार संगठन अध्यक्ष अरविंद कुमार पाठक का हुआ सम्मान
आजमगढ़। गुरुघाट स्थित श्रीराम जानकी मंदिर में अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण सभा ,अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद, अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा की संयुक्त बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन जयप्रकाश पांडेय ने की और संचालन पं. सुभाष चंद्र तिवारी कुन्दन ने किया।
प्रारंभ में दी डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के नव निर्वाचित अध्यक्ष अरविंद कुमार पाठक को अंगवस्त्रम और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । तदुपरांत बैठक में उपस्थित प्रमुख संगठनों के पदाधिकारियों ने चंद्रमा ऋषि आश्रम में 29 अप्रैल को परशुराम जयंती का कार्यक्रम संयुक्त रूप से आयोजित करने का निर्णय लिया ।
इस अवसर पर अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के पंडित विशाल उपाध्याय ने कहा कि आज हमें अपने समाज में एकता की अत्यंत आवश्यकता है इसी के कमी के कारण अनुराग कश्यप जैसे दोगले लोग ब्राह्मणों पर अनर्गल टिप्पणियां कर रहे हैं ऐसे लोगों का इलाज नितांत आवश्यक है भगवान परशुराम हम लोगों के आराध्य देव हैं सभी ब्राह्मण संगठनों को मिलकर एक साथ भगवान परशुराम की जयंती मनानी चाहिए और समाज में एकता का संदेश प्रवाहित करना चाहिए
बैठक में प्रमुख रूप से अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के पण्डित विशाल उपाध्याय, अखिल भारतवर्षीय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पंडित शर्मा नंद पांडे पूर्व अध्यक्ष पंडित रामप्रकाश तिवारी , अशोक तिवारी, संजय दास महाराज, अजय पांडेय, अभिषेक पांडेय, बंशीधर पाठक, कन्हैया पांडेय, डाॅ. डी.पी. तिवारी, अरविंद पाठक, महेन्द्र पाठक,विनोद मिश्र, उपेंद्र नाथ दुबे आदि शामिल रहे।
Author Profile
- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
समाचारOctober 27, 2025महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य*
समाचारOctober 27, 2025लोकजन सोशलिस्ट पार्टी (LSP) के सुप्रीमो डॉ विरेन्द्र विश्वकर्मा का हुआ बाराबंकी आगमन*,
समाचारOctober 27, 2025आजमगढ़ : सुपर कॉप के रहते आजमगढ़ में बेखौफ कातिल, दिनदहाड़े मारी गो…ली*
समाचारOctober 27, 2025सफदरगंज थाने में पीड़िता ने शिकायती प्रार्थना पत्र देकर पैसे वापस करवाने के लिए थाना प्रभारी से लगाई न्याय की गुहार*
