जितेन्द्र पाण्डेय की रिपोर्ट
उपजा पदाधिकारियों ने औपचारिक भेंटकर नवागत जिलाधिकारी को दी बधाई।
आजमगढ़ । दिनांक 05 मई 25 यूo पीo जर्नलिस्ट एसोसिएशन (उपजा) पदाधिकारी एवं सदस्यों ने कलेक्ट्रेट स्थिति कार्यालय में नवागत जिलाधिकारी रविंद्र कुमार से औपचारिक भेंटवार्ता करके उनको संयुक्त रूप से अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया एवं बाबा विश्वनाथ का छायाचित्र भेंट करके उनके आगामी उज्जवल कार्यकाल हेतु बधाई शुभकामनाएं दिया जिलाधिकारी महोदय ने सभी पत्रकार बंधुओं से एक एक कर उनका परिचय प्राप्त किया तथा मीडिया को लोकतंत के चतुर्थ स्तंभ बताया एवं सम विषम परिस्थितियों में मीडिया के कार्य सार्थक प्रयास को सराहा औपचारिक भेंटवार्ता के दौरान उन्होंने जनपद के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की और प्रशासन द्वारा आवश्यक सार्थक सहयोग का आश्वासन दिया । प्रमुक रूप से उपस्थिति रही पुनीत कुमार पाठक सदस्य प्रदेश कार्यसमिति उपजा पंo विशाल उपाध्याय सदस्य (उपजा) जितेंद्र पाण्डेय उपाध्यक्ष उपजा ईo आजमगढ़, अरविन्द कुमार पाण्डेय मीडिया प्रभारी उपजा ईo आजमगढ़ पत्रकार पूनम, आलोक पाण्डेय (बिहरोजपुर) आदि।
Author Profile
- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
समाचारOctober 30, 2025आजमगढ़ राहुल गांधी छठ पूजा और प्रधानमंत्री पर बोल रहे हैं वह कही न कही उनके हताशा एवं कुंठा को दर्शाता है-भूपेन्द्र चौधरी*
समाचारOctober 30, 2025जीवन जीने की राह दिखाती है श्रीमद्भागवत कथा …..आचार्य जयप्रकाश अवस्थी जी
समाचारOctober 27, 2025महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य*
समाचारOctober 27, 2025लोकजन सोशलिस्ट पार्टी (LSP) के सुप्रीमो डॉ विरेन्द्र विश्वकर्मा का हुआ बाराबंकी आगमन*,
