October 30, 2025

लूट के रुपए अवैध तमंचा व जिंदा कारतूस के साथ पुलिस ने एक लुटेरे को पकड़ा
एक लुटेरा गिरफ्तार, लूट का माल बरामद, एक आरोपी फरार
आजमगढ़। आजमगढ़ पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने की दिशा में बड़ी सफलता हासिल की है। फूलपुर थाना पुलिस, स्वाट और सर्विलांस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 15 अप्रैल 2025 को खानजहांपुर में हुई लूट की घटना का खुलासा किया। इस कार्रवाई में अंतरजनपदीय लुटेरे सत्यम राजभर (20 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया, जबकि उसका साथी दिपांकल तिवारी मौके से फरार हो गया।

15 अप्रैल 2025 को धर्मेंद्र कुमार आर्य अपनी पत्नी के साथ पलिया बाजार से बैंक ऑफ बड़ौदा यूपी ग्रामीण शाखा से एक लाख रुपये निकालकर स्कूटी से घर जा रहे थे। खानजहांपुर-सैदपुर रोड पर दो अज्ञात बदमाशों ने उनकी पत्नी के सिर पर प्रहार कर स्कूटी गिरा दी और गले की सोने की चेन, एक लाख रुपये नकद, मोबाइल, पासबुक और अन्य सामान लूट लिया। इस मामले में फूलपुर थाने में मुकदमा संख्या 196/25 धारा 309(6) बीएनएस दर्ज किया गया था।
पुलिस को सूचना मिली कि लूट में शामिल अपराधी बिना नंबर प्लेट की काले रंग की मोटरसाइकिल से बिलारमऊ की ओर आ रहे हैं। सुबह 3:45 बजे भट्टे के पास सत्यम राजभर को गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से 31,150 रुपये नकद, एक 315 बोर तमंचा, दो जिंदा कारतूस और एक टेक्नो कंपनी का मोबाइल बरामद हुआ।
पूछताछ में सत्यम ने बताया कि उसने दिपांकल तिवारी के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम दिया। दिपांकल ने पीछे बैठकर महिला की चेन छीनी और पर्स लूटा, जिसमें एक लाख रुपये थे। मोबाइल और पर्स को रास्ते में फेंक दिया गया। लूटे गए रुपये में से 40,000 रुपये सत्यम को मिले। दोनों ने मार्च 2025 में जौनपुर के बक्सा थाना क्षेत्र में भी एक लूट की वारदात को अंजाम दिया था।
अभियुक्त के खिलाफ आजमगढ़ और जौनपुर में लूट और शस्त्र अधिनियम के तहत तीन मामले दर्ज हैं। फरार अभियुक्त दिपांकल तिवारी के खिलाफ जौनपुर, सुल्तानपुर और अम्बेडकरनगर में चोरी, लूट, हत्या का प्रयास और शस्त्र अधिनियम के तहत आठ मामले दर्ज हैं। अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) चिराग जैन और क्षेत्राधिकारी फूलपुर अनिल वर्मा के नेतृत्व में थानाध्यक्ष सच्चिदानंद, स्वाट और सर्विलांस टीम ने यह कार्रवाई की। फरार अभियुक्त दिपांकल की तलाश जारी है।
*आप देख रहे हैं सुपर फास्ट न्यूज़ जिला संवाददाता राममिलन यादव की रिपोर्ट*

See also  जैदपुर बाराबंकी। जुआरियों व अपराधियों पर पैनी नजर रखने‌ वाले दरोगा आलोक सिंह ने थाना क्षेत्र में जुआ खेलने वालों के

Author Profile

अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *