शिवकुमार की रिपोर्ट
*सिलेक्टेड टीचर जरूरतमंद बच्चों के पढ़ने/पढ़ाने का स्थान है परिषदीय विद्यालय*
कंपोजिट विद्यालय बरौली नगरा बलिया के प्रांगण में आज शिक्षा उन्नयन गोष्ठी तथा वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित नगरा के खंड शिक्षा अधिकारी आरपी सिंह ने अपने संबोधन में बताया कि परिषदीय विद्यालयों में योग्यतम अध्यापक कार्य कर रहे हैं तथा उनके जिम्मे समाज के अति आवश्यकता वाले बच्चे जिनको पढ़ाने के लिए कोई तैयार नहीं होता है उनका भविष्य संवारने की जिम्मेदारी इन अध्यापकों पर है। आज के परिवेश में जब लगभग सभी परिषदीय विद्यालय 19 पैरामीटर के संतृप्तिकरण को प्राप्त कर लिए हैं तो बच्चों के सर्वांगीण विकास में अपने सर्वोत्तम प्रस्तुतीकरण के लिए पूर्ण मनोयोग से प्रयास कर रहे हैं। किसी भी मायने में परिषदीय विद्यालय में अध्यनरत हमारे यह बच्चे किसी भी प्राइवेट विद्यालय के बच्चों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं तथा अपने भविष्य निर्माण की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद इकाई बलिया के अध्यक्ष अजय कुमार सिंह जो कि इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे उन्होंने अपने उद्बोधन में बताया कि बच्चों के द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम बहुत सुंदर है तथा विद्यालय परिवार द्वारा की गई तैयारी अति उत्तम है। उन्होंने कहा कि परिषदीय विद्यालय में बच्चों को संस्कार की शिक्षा प्रदान की जाती है तथा उन्हें एक कुशल नागरिक बनाने की दिशा में प्रशिक्षित अध्यापकों द्वारा उनका सर्वांगीण विकास किया जाता है। सरकार की सभी योजनाओं को जो बच्चों के लिए लाई जाती है हमारे इन्हीं शिक्षकों के द्वारा बच्चों तथा उनके अभिभावकों तक पहुंचाई जाती है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी तथा विशिष्ट अतिथि प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष द्वारा विद्यालय के समस्त पुरुष तथा महिला शिक्षकों एवं विद्यालय परिवार के सदस्यों को अंग वस्त्र तथा पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के संयोजक गिरिजेश उपाध्याय द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए अंग वस्त्र तथा पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाध्यापक इंदु उपाध्याय तथा अजय कुमार, सविता देवी, जियाउल इस्लाम, प्रवीण कुमार राय, चंदा चौहान ,लीला ,रमेश चंद्र गुप्ता, संध्या यादव, मंजू यादव ,मूलचंद ,माया वर्मा ,मीना देवी तथा अमित कुमार द्वारा की गई तैयारी एवं बच्चों के प्रस्तुतिकारण को सभी अतिथियों द्वारा तथा उपस्थित अभिभावकों द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा की गई। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ नगरा इकाई के ब्लॉक अध्यक्ष बृजेश कुमार सिंह तथा मंत्री राजीव नयन पांडे द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन माल्यार्पण कर किया गया। इस कार्यक्रम में राधेश्याम पांडे, कमलेश कुमार सिंह ,मीरा सिंह, नारायण जी यादव, गिरीश चंद्र मिश्र, सतीश सिंह, अजीजुर रहमान , सुकदेव पांडे, अजय कुमार सिंह ,विनय राय, प्रमोद चंद तिवारी, शशिकांत तथा अनूप कुमार की गरिमामई उपस्थिति रही। कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी संजीव सिंह द्वारा विश्वास दिलाया गया कि वर्तमान समय में परिषदीय विद्यालय में अध्यनरत बच्चे हीरा की तरह हैं तथा यह संदेश अब जन समुदाय में मजबूती के साथ पहुंच चुका है । कार्यक्रम में विशेष आमंत्रित सदस्य पूर्व एकेडमिक रिसोर्स पर्सन शशि भूषण मिश्र, संजय कुमार यादव, शैलेंद्र कुमार यादव तथा रामरतन सिंह यादव द्वारा गुणवत्ता शिक्षा पर अपने विचार व्यक्त किए गए तथा विद्यालय को निपुण बनाए जाने की दिशा में किए जाने वाले प्रयासों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की सहायक अध्यापक रमिता यादव द्वारा बखूबी तरीके से किया गया।
Author Profile
- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
समाचारOctober 30, 2025आजमगढ़ राहुल गांधी छठ पूजा और प्रधानमंत्री पर बोल रहे हैं वह कही न कही उनके हताशा एवं कुंठा को दर्शाता है-भूपेन्द्र चौधरी*
समाचारOctober 30, 2025जीवन जीने की राह दिखाती है श्रीमद्भागवत कथा …..आचार्य जयप्रकाश अवस्थी जी
समाचारOctober 27, 2025महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य*
समाचारOctober 27, 2025लोकजन सोशलिस्ट पार्टी (LSP) के सुप्रीमो डॉ विरेन्द्र विश्वकर्मा का हुआ बाराबंकी आगमन*,
