October 30, 2025
IMG-20250524-WA0038

वरिष्ठ पत्रकार हिमांशु शर्मा के भाई स्वर्गीय राहुल शर्मा की चौथी पुण्यतिथि श्रद्धा व भावनाओं के साथ मनाई गई

मऊ, उत्तर प्रदेश ।। मऊ जिले के प्रतिष्ठित वरिष्ठ पत्रकार हिमांशु शर्मा के मझले भाई, स्वर्गीय राहुल शर्मा की चौथी पुण्यतिथि उनके पैतृक आवास पर श्रद्धा, स्नेह और भावुक वातावरण में मनाई गई । इस अवसर पर परिवारजनों, रिश्तेदारों, मित्रों सहित पत्रकार जगत से जुड़े गणमान्य लोगों तथा आस-पड़ोस के लोगों ने एकत्र होकर राहुल शर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की ।

कार्यक्रम की शुरुआत स्वर्गीय राहुल शर्मा के चित्र पर पुष्पांजलि और माल्यार्पण से हुई । उपस्थित सभी लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया । भावुक माहौल में उनके जीवन और व्यक्तित्व को याद करते हुए कई लोगों ने उनके संस्मरण भी साझा किए।

वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप दुबे ने इस अवसर पर स्वर्गीय राहुल शर्मा को याद करते हुए कहा, “राहुल शर्मा एक बेहद जिंदादिल, हंसमुख और सकारात्मक सोच रखने वाले व्यक्ति थे । जब भी वे मिलते थे, अपने आत्मीय व्यवहार और ऊर्जा से सबको प्रेरित कर देते थे । उनके साथ बिताए गए पल आज भी हमारी यादों में जिंदा हैं । उनकी अचानक हुई मृत्यु ने हम सबके लिए एक अपूरणीय क्षति रही, जिसकी भरपाई संभव नहीं है।”

स्वर्गीय राहुल शर्मा की पुण्यतिथि पर जुटी भीड़ इस बात का प्रमाण थी कि उन्होंने अपने जीवन में कितने लोगों के दिलों में खास जगह बनाई थी । उनके सरल स्वभाव और मिलनसारिता को आज भी लोग याद करते हैं । इस अवसर पर पत्रकारिता जगत के कई अन्य गणमान्य सदस्य, सामाजिक कार्यकर्ता तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे और सभी ने राहुल शर्मा की स्मृतियों को साझा करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की । लोगों ने कहा कि राहुल शर्मा आज हमारे बीच भले ही नहीं हैं, लेकिन उनके द्वारा बोए गए प्रेम, सद्भाव और सकारात्मकता के बीज आज भी लोगों के जीवन में प्रेरणा का स्रोत बने हुए हैं ।

See also  बलिया! नगरा; आजमगढ़ मंडल के प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक एवं पीएमश्री विद्यालयों की गुणवत्ता जांच के लिए गठित राज्य स्तरीय टीम ने बलिया जनपद के नगरा, रसड़ा और चिलकहर

श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप दुबे , आशिफ अंसारी , नवरत्न शर्मा , नदीम अहमद , मोहम्मद रेहान, सादाब काजमी , रईस अहमद , नागेंद्र गौतम , कमलेश पाल , इरशाद अहमद , कमल मिश्रा , अमित गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे ।

Author Profile

अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *