वरिष्ठ पत्रकार हिमांशु शर्मा के भाई स्वर्गीय राहुल शर्मा की चौथी पुण्यतिथि श्रद्धा व भावनाओं के साथ मनाई गई
मऊ, उत्तर प्रदेश ।। मऊ जिले के प्रतिष्ठित वरिष्ठ पत्रकार हिमांशु शर्मा के मझले भाई, स्वर्गीय राहुल शर्मा की चौथी पुण्यतिथि उनके पैतृक आवास पर श्रद्धा, स्नेह और भावुक वातावरण में मनाई गई । इस अवसर पर परिवारजनों, रिश्तेदारों, मित्रों सहित पत्रकार जगत से जुड़े गणमान्य लोगों तथा आस-पड़ोस के लोगों ने एकत्र होकर राहुल शर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की ।
कार्यक्रम की शुरुआत स्वर्गीय राहुल शर्मा के चित्र पर पुष्पांजलि और माल्यार्पण से हुई । उपस्थित सभी लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया । भावुक माहौल में उनके जीवन और व्यक्तित्व को याद करते हुए कई लोगों ने उनके संस्मरण भी साझा किए।
वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप दुबे ने इस अवसर पर स्वर्गीय राहुल शर्मा को याद करते हुए कहा, “राहुल शर्मा एक बेहद जिंदादिल, हंसमुख और सकारात्मक सोच रखने वाले व्यक्ति थे । जब भी वे मिलते थे, अपने आत्मीय व्यवहार और ऊर्जा से सबको प्रेरित कर देते थे । उनके साथ बिताए गए पल आज भी हमारी यादों में जिंदा हैं । उनकी अचानक हुई मृत्यु ने हम सबके लिए एक अपूरणीय क्षति रही, जिसकी भरपाई संभव नहीं है।”
स्वर्गीय राहुल शर्मा की पुण्यतिथि पर जुटी भीड़ इस बात का प्रमाण थी कि उन्होंने अपने जीवन में कितने लोगों के दिलों में खास जगह बनाई थी । उनके सरल स्वभाव और मिलनसारिता को आज भी लोग याद करते हैं । इस अवसर पर पत्रकारिता जगत के कई अन्य गणमान्य सदस्य, सामाजिक कार्यकर्ता तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे और सभी ने राहुल शर्मा की स्मृतियों को साझा करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की । लोगों ने कहा कि राहुल शर्मा आज हमारे बीच भले ही नहीं हैं, लेकिन उनके द्वारा बोए गए प्रेम, सद्भाव और सकारात्मकता के बीज आज भी लोगों के जीवन में प्रेरणा का स्रोत बने हुए हैं ।
श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप दुबे , आशिफ अंसारी , नवरत्न शर्मा , नदीम अहमद , मोहम्मद रेहान, सादाब काजमी , रईस अहमद , नागेंद्र गौतम , कमलेश पाल , इरशाद अहमद , कमल मिश्रा , अमित गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे ।
Author Profile
- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
समाचारOctober 30, 2025आजमगढ़ राहुल गांधी छठ पूजा और प्रधानमंत्री पर बोल रहे हैं वह कही न कही उनके हताशा एवं कुंठा को दर्शाता है-भूपेन्द्र चौधरी*
समाचारOctober 30, 2025जीवन जीने की राह दिखाती है श्रीमद्भागवत कथा …..आचार्य जयप्रकाश अवस्थी जी
समाचारOctober 27, 2025महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य*
समाचारOctober 27, 2025लोकजन सोशलिस्ट पार्टी (LSP) के सुप्रीमो डॉ विरेन्द्र विश्वकर्मा का हुआ बाराबंकी आगमन*,
