 
                चोरी की 02 अदद मोटर साईकिल के साथ अन्तर्जनपदीय 02 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार
श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय आजमगढ परिक्षेत्र आजमगढ व श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मऊ के द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में तथा श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय मऊ एवं क्षेत्राधिकारी महोदय पोसी व प्रभारी निरीक्षक थाना दोहरीघाट के कुशल निर्देशन में दिनांक 13/14.09.2024 की रात्रि को उ0नि0 शमसेर बहादुर, उ0नि0 आदर्श दुबे मय हमराहियान के अहिरानी अण्डरपास रेलवे के पास रात्रि चेकिंग संदिग्ध वाहनो व व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही थी कि उसी दरम्यान अहिरानी अण्डरपास रेलवे से फोरलेन की तरफ तिराहे पर अण्डरपास की तरफ से दो मोटर साइकिल आते हुए दिखायी दी दोनो मोटर साईकिल सवारों को रूकने के लिए टार्च की रोशनी देकर इशारा किया गया तो पुलिस वालों को देखकर दोनों मोटरसाईकिल सवार पीछे मुड़ कर भागना चाहे की पुलिस टीम की मदद से दौड़ाकर व घेर मार कर मय मोटरसाइकिल के दिनांक 14.10.2024 को समय 00.15 AM बजे पकड लिया गया दोनो मोटर साईकिल सवारों से मोटर साईकिल के सम्बन्ध में वैध कागजात की मांग करने पर दिखाने से कासिर रहे। पुछताछ में बताये कि साहब यह दोनो गाडिया चोरी की है। और कड़ाई से प्रथम सुजीत यादव पुत्र स्वा) लालमुनी यादव निवासी जमीन कुसुम्हा थाना दोहरीघाट जनपद मऊ व द्वितीय पावेन्द्र यादव पुत्र हरीन्द्र यादव निवासी छपरा धुसर थाना मधुबन जनपद मऊ उम्र से पुछताछ करने पर एक साथ बताने लगे की साहब हम दोनो व हमारा साथी सूरज यादव S/O राम जनम यादव R/O यादवपुरा गोठा थाना दोहरीघाट मऊ जो अभी हम लोगो के साथ में मौजूद नही है तीनो लोग मिलकर जनपद मऊ व जनपद आजमगढ़ के भिन्न-भिन्न स्थानों से गाडियो को चुराते है तथा नं0 प्लेट को बदलकर दूसरे स्थान पर ग्राहक खोजकर बेचते है जो पैसा मिलता है हम तीनों आपस में बांट लेते है। बरामद मोटर साईकिल संख्या UP61C4911 (फर्जी नं0) स्पेलेण्डर प्लस चेचिस MBLHAW113MHF58865 को ई चालान एप से चेक किया गया तो गाडी का न0 UP 54AS1982 दिखाया जिसके वाहन मालिक राजू यादव S/O अभिराज यादव R/O बसियाखास थाना दोहरीघाट जनपद मऊ दिखाया तथा वाहन मोटर साईकिल न0 UP54AB0817 स्पेलेंडर प्लस काली सफेद पट्टी को वाहन ऐप से चेचिस न. MBLHAR074JHM64686 को डालकर चेक किया गया तो गाडी का न. UP50BP8932 स्पेलेण्डर प्लस जिसके बारे में पुछने पर बताये कि साहब हमलोगो ने इस इस गाड़ी को राम नगर मोड मुहम्मदाबाद गोहना से चुराया है जिसके बाद वाहन संख्या UP50BP8932 के बाहन स्वामी से मोबाईल द्वारा वार्ता की गयी तो बताये की मैं सामान लेने व काम से रामनगर मोड मुहम्मदाबाद गोहना गया था वही से मेरी गाडी चोरी हुई थी। वाहन संख्या UP54AS1982 के सम्बन्ध में थाना जीवनपुर से सम्पर्क किया गया तो वाहन उपरोक्त के सम्बन्ध में थाना जीयनपुर आजमगढ़, में वाहन चोरी का मु.अ.सं. 424/24 धारा 303(2) BNS पंजीकृत है। तथा वाहन संख्या UP 50BP8932 के सम्बन्ध में आनलाईन FIR 18.8.2024 को LAR न, 20240000671320 पंजीकृत है जो मुहम्मदाबाद गोहना जनपद मऊ से सम्बन्धित है। पुछताछ में दोनो अभियुक्तो ने बताया कि उक्त दोनो चोरी की गाड़ियो को हमलोग लेकर गोरखपुर बेचने की फिराक में जा रहे थे कि रास्ते में आप लोगो ने पकड़ लिया। जिसके बाद दोनो अभियुक्तो को बरामद शुदा चोरी की मोटर साईकिल के साथ उनके इस कृत्य के अपराध से अवगत कराते हुए दिनांक 14.10.2024 को समय 00.15 AM गिरफ्तार कर लिया गया। अभियोग का विवरण
1. मु0अ0सं0 210/24 धारा 303(2)/317(2)/317 (4)/317 (5)/318(2) BNS थाना दोहरीघाट जनपद मऊ।
2. मु.अ.सं. 424/24 थारा 303(2) BNS थाना थाना जीयनपुर आजमगढ
गिरफ्तार शुदा नाम पता अभियुक्तगण
1. सुजीत यादव पुत्र स्व० लालमुनी यादव निवासी जमीन कुसुम्हा थाना दोहरीघाट जनपद मऊ उम्र करीब 22 वर्ष
2.
पावेन्द्र यादव पुत्र हरीन्द्र यादव निवासी छपरा धुसर थाना मधुबन जनपद मऊ उम्र करीब 19 वर्ष
फरार शुदा नाम पता अभियुक्त
• 1. सूरज यादव पुत्र रामजनम यादव नवासी यादव का पूरा गोठा थाना दोहरीघाट जनपद मऊ
बरामदगी का विवरण
1. वाहन संख्या UP 61C 4911 (फर्जी नम्बर) UP 54AS 1982 (वास्तविक नम्बर) चेसिस न० MBLHAW113MHF5886Y स्पलेंडर प्लस 2. वाहन संख्या UP 54AB 0817 (फर्जी नम्बर) UP 50BP 8932 (वास्तविक नम्बर) चेचिस नं0 MBL HAR074JHM64686 स्पेलेण्डर प्लस
गिरफ्तार करने वाली टीम-
1.
2.
3.
4.
उ0नि0 समशेर बहादुर यादव थाना दोहरीघाट जनपद मऊ
SIUT आदर्श दुबे थाना दोहरीघाट जनपद मऊ हे०का० राजबहादुर थाना दोहरीघाट जनपद मऊ
का० संजीव सिंह थाना दोहरीघाट जनपद मऊ
5. का० सुमित राय थाना दोहरीघाट जनपद मऊ
Author Profile

- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
 समाचारOctober 30, 2025आजमगढ़ राहुल गांधी छठ पूजा और प्रधानमंत्री पर बोल रहे हैं वह कही न कही उनके हताशा एवं कुंठा को दर्शाता है-भूपेन्द्र चौधरी* समाचारOctober 30, 2025आजमगढ़ राहुल गांधी छठ पूजा और प्रधानमंत्री पर बोल रहे हैं वह कही न कही उनके हताशा एवं कुंठा को दर्शाता है-भूपेन्द्र चौधरी*
 समाचारOctober 30, 2025जीवन जीने की राह दिखाती है श्रीमद्भागवत कथा …..आचार्य  जयप्रकाश अवस्थी जी समाचारOctober 30, 2025जीवन जीने की राह दिखाती है श्रीमद्भागवत कथा …..आचार्य  जयप्रकाश अवस्थी जी
 समाचारOctober 27, 2025महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य* समाचारOctober 27, 2025महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य*
 समाचारOctober 27, 2025लोकजन सोशलिस्ट पार्टी (LSP)  के सुप्रीमो डॉ विरेन्द्र विश्वकर्मा का हुआ बाराबंकी आगमन*, समाचारOctober 27, 2025लोकजन सोशलिस्ट पार्टी (LSP)  के सुप्रीमो डॉ विरेन्द्र विश्वकर्मा का हुआ बाराबंकी आगमन*,

 
                                                         
                                                         
                                                        