*जीएसटी बचत उत्सव को लेकर नगर में भाजपा राष्ट्रीय महासचिव द्वारा पदयात्रा कर स्वदेशी समान की बिक्री हेतु व्यापारियों से की अपील*
*क्रय विक्रय समिति प्रांगण में एक पेड़ मां के नाम लगाया*
अहरौरा मिर्जापुर। दिन बुधवार दिन में 4 बजे नेक्स्ट जनरेशन जी.एस.टी. के परिप्रेक्ष्य में केंद्र सरकार द्वारा किए गए ऐतिहासिक 56वीं जीइसटी सुधारों पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं मा० राज्यसभा सांसद अरुण सिंह द्वारा *“जीएसटी बचत उत्सव”* के अंतर्गत नगर के मोहल्ला टिकरा खरंजा तिराहे स पदयात्रा प्रारंभ किया पदयात्रा प्रारंभ करने से पहले अहरौरा नगर में मंडल अध्यक्ष मनोज सोनकर एवं नगर पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश केसरी के द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया तदुपरांत , राज्यसभा सांसद अरुण सिंह द्वारा दुकानदारों से घटी जीएसटी को लेकर संवाद किया दुकानदारों ने मोदी सरकार के इस फैसले पर हर्ष जाहिर किया तथा मोदी जी को धन्यवाद भी दिया। यह यात्रा टिकरा खरंजा तिराहा से प्रारंभ होकर मोहल्ला चौक बाजार दक्षिणी होते हुए चौक बाजार गंज तथा सत्यानगंज स्थित क्रय-विक्रय सहकारी समिति प्रा० लि० अहरौरा के प्रांगण में पहुंची जहां राष्ट्रीय महासचिव द्वारा *एक पेड़ मां के नाम अभियान* के अंतर्गत वृक्षारोपण कर यात्रा का समापन किया गया। पदयात्रा कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष बृजभूषण सिंह, जिला प्रभारी सरोज कुशवाहा, क्षेत्रीय विधायक रमाशंकर सिंहपटेल, जिला उपाध्यक्ष एवं जिला कोऑपरेटिव के अध्यक्ष जगदीश सिंह पटेल,विधान परिषद सदस्य विनीत सिंह, सोनभद्र के पूर्व जिला अध्यक्ष धर्मवीर तिवारी, पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश केसरी, दिनेश प्रताप सिंह, मंडल अध्यक्ष मनोज सोनकर , मंडल महामंत्री कृष्ण कुमार तिवारी,विनोद पटेल, उमेश केसरी, नवीन पटेल, जगत सिंह, गोपाल केसरी , अमित शाह, बंदना अनमोल, नागेंद्र बहादुर सिंह सहित काफी संख्या में मंडल के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Author Profile
- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
समाचारOctober 27, 2025महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य*
समाचारOctober 27, 2025लोकजन सोशलिस्ट पार्टी (LSP) के सुप्रीमो डॉ विरेन्द्र विश्वकर्मा का हुआ बाराबंकी आगमन*,
समाचारOctober 27, 2025आजमगढ़ : सुपर कॉप के रहते आजमगढ़ में बेखौफ कातिल, दिनदहाड़े मारी गो…ली*
समाचारOctober 27, 2025सफदरगंज थाने में पीड़िता ने शिकायती प्रार्थना पत्र देकर पैसे वापस करवाने के लिए थाना प्रभारी से लगाई न्याय की गुहार*
