October 30, 2025
IMG-20250706-WA0011

आजमगढ़ एक रात, चार दुकानें, लाखों की चोरी — और पुलिस… जांच में व्यस्त!,अंजान शहीद बाजार बना ‘चोरों की पसंदीदा मंज़िल’, मगरुगंज भी अछूता नहीं रहा।

आजमगढ़ जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के अंजान शहीद बाजार और मगरुगंज की रात, अब सिर्फ अंधेरे की नहीं — दहशत और बेखौफ चोरी की कहानी बन चुकी है। शुक्रवार की रात को जैसे चोरों ने पुलिस की गश्त को ठेंगा दिखाते हुए बाजार को अपना चारागाह बना लिया। ताले टूटे, जेवर लूटे और पुलिस सिर्फ जांच के “प्रेस नोट” तक सीमित रह गई।
तीन दुकानों के ताले टूटे, लाखों का माल ले उड़े चोर
अंजान शहीद बाजार में विजय शंकर वर्मा और बाबूलाल वर्मा की सराफा दुकानों के साथ हाशिम की मोबाइल की दुकान को निशाना बनाया गया। विजय शर्मा की दुकान से चोरों ने नगदी समेत करीब 3 लाख के जेवरात पर हाथ साफ़ किया। बाबूलाल वर्मा के यहां से 30 हजार नकद और लाखों के जेवर गायब कर दिए गए। वहीं नुरुद्दीनपुर निवासी हाशिम की मोबाइल की दुकान से करीब 60 पुराने मोबाइल फोन, जिनकी कीमत लगभग 3 लाख आंकी गई, चुरा लिए गए। चोरी की यह ‘रात्री यात्रा’ यहीं नहीं थमी। मगरुगंज बाजार में प्रदीप वर्मा की सराफा दुकान का ताला टूटा और चोरों ने वहां से भी डेढ़ लाख के जेवरात और नगदी चुरा लिए। अंजान शहीद बाजार की दो और दुकानों पर ताला तोड़ने की कोशिश की गई, लेकिन शायद समय की कमी या डर के चलते चोर सफल नहीं हो सके। स्थानीय दुकानदारों और ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस की रात्रि गश्त, अगर होती भी है, तो वह सिर्फ कागज़ों और प्रेस विज्ञप्तियों तक सीमित है। सवाल उठता है – अगर गश्त हो रही थी, तो ताले कैसे टूटे? चोरी कैसे हुई? एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि मामले को गंभीरता से लिया गया है। चार टीमें बनाई गई हैं। फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। साथ ही आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस का दावा है कि जल्द ही खुलासा होगा। कभी ‘अंजान’ शहीद बाजार नाम में बसा गौरव था, अब ‘अंजान चोरों’ का अड्डा बनता जा रहा है।
पुलिस है, बस ‘प्रेस में सक्रिय’ और ‘मैदान में निष्क्रिय’।
चोरों ने तो अपनी जिम्मेदारी निभा दी, अब इंतज़ार पुलिस की कार्रवाई का है — वरना अगली रात, अगला बाजार तय है…
सुपरफास्ट न्यूज़ जिला संवाददाता राम मिलन यादव की रिपोर्ट

See also  मा0 प्रभारी/ कारागार मंत्री ने नेक्स्ट-जेन जीएसटी बचत उत्सव, पर प्रेस वार्ता कर दी व्यापक जानकारी*

Author Profile

अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *