October 30, 2025
IMG-20250924-WA0034

*ब्यूरो चीफ*

*शुभम् कुमार बाराबंकी*

*मा0 प्रभारी/ कारागार मंत्री ने नेक्स्ट-जेन जीएसटी बचत उत्सव, पर प्रेस वार्ता कर दी व्यापक जानकारी*

*इस जीएसटी सुधार से आम आदमी के जीवन में सुगमता आयेगी और वे अधिक सशक्त होगें- मा0 सुरेश राही*

*सुलभ दाम से हर परिवार की मुस्कान बढेंगी, रोजमर्रा की जरूरतो पर होगी रोजाना बचत*

*धनोखर चौराहे पर पहुँचकर प्रभारी मंत्री ने व्यापारियों से किया संवाद*

*नगरपालिका परिसर में सूचना विभाग द्वारा माननीय प्रधानमंत्री जी के व्यक्तित्व, कृतित्व पर आधारित न्यू इंडिया@2047 प्रदर्शनी का प्रभारी मंत्री ने किया अवलोकन*

बाराबंकी, 24 सितम्बर 2025ः- मा0 प्रभारी मंत्री/कारागार मंत्री उ0प्र0 श्री सुरेश राही ने जिला पंचायत सभागार में जिला पंचायत अध्यक्षा मा0 श्रीमती राजरानी रावत, विधायक हैदरगढ़ मा0 श्री दिनेश रावत,
जिलाध्यक्ष भाजपा श्री अरविंद मौर्या, पूर्व विधायक मा0 श्री शरद अवस्थी, पूर्व एमएलसी मा0 श्री हरगोविंद सिंह, महामंत्री श्री संदीप गुप्ता, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक)श्री राज कुमार सिंह एवं जीएसटी अधिकारियों की उपस्थिति में नेक्स्ट-जेन जीएसटी बचत उत्सव, पर प्रेस कॉन्फ्रेस के माध्यम से इसके जनहितार्थ आयामों पर बल दिया। उन्होंने बताया कि मा0 प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में सरकार ने मध्यम वर्ग के लिए रणनीतिक रूप से प्रभावशाली बदलाव किये और उन्हें सफलता पूर्वक 22 सितम्बर से लागू कर दिया गया है। जिससे उनके जीवन में सुगमता आयी और वे अब अधिक सशक्त हो गये है। नेक्स्ट-जेन जीएसटी जन-प्रथम सुधारों में मील का पत्थर साबित होगा। इससे सुलभ दाम, हर परिवार में मुस्कान आएगी, रोजमर्रा की जरूरतों पर रोजाना बचत होगी। मा0 प्रभारी मंत्री श्री राही जी ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में नेक्स्ट-जेन जीएसटी सुधारों के लिए 3 सितम्बर 2025 को 56वीं जीएसटी काउंसिल की बैठक में जीएसटी सुधारों के निर्णय लिए गए। यह 2017 में जीएसटी लागू होने के बाद से अब तक का सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण बदलाव है। इन सुधारों के तहत 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत की सरल दो-दर संरचना लागू की गई है, जबकि विलासिता और लग्जरी सामानों पर 40 प्रतिशत की दर रखी गई है। इससे पारदर्शिता, न्यायसंगत व्यवस्था और ‘कर’ पालन में आसानी के साथ पुरानी मांगों को पूरा किया गया है। ये सुधार नवरात्रि के पहले दिन से लागू होंगे। यह केवल आर्थिक कदम नहीं, बल्कि देश के लिए दीपावली का तोहफ़ा हैं, इससे करोड़ों परिवारों की बचत सीधे उनके हाथों में जाएगी। जैसे दीपावली पर दीपक घरों को रोशन करते हैं, वैसे ही ये सुधार घरों के खर्च कम करेंगे, किसानों को सशक्त बनाएंगे और कारोबार को गति देंगे, जिससे पूरे भारत में समृद्धि फैलेगी।
*जीएसटी सुधार के मुख्य बिन्दु निम्न है*
*दो-दरों की सरलताः* अब पुरानी चार-स्तरीय व्यवस्था हटाकर सिर्फ 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत की दरें रखी गई हैं। इससे भ्रम, कानूनी झंझट और टैक्स भरने की मुश्किलें कम होंगी।

See also  नगरा:नगर पंचायत नगरा के सिकन्दरपुर मार्ग पर लगभग एक दशक पूर्व बने डिवाइडर की स्थिति जर्जर हो चुकी है। करीब 500 मीटर लंबे इस डिवाइडर का न तो अब तक मरम्मत हुआ है और न ही पेंटिंग

*जनता को राहतः* दूध, पनीर, शैम्पू, टूथपेस्ट, साबुन, साइकिल और बच्चों के सामान जैसे जरूरी घरेलू सामान पर अब सिर्फ 5 प्रतिशत या शून्य कर लगेगा। इससे रोजमर्रा के खर्च कम होंगे।

*किसानों को बढ़ावा*

ट्रैक्टर, टायर, कीटनाशक और सिंचाई उपकरण पर ‘कर’ घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया गया है। इससे खेती की लागत कम होगी और ग्रामीण भारत को सीधा लाभ मिलेगा।

*स्वास्थ्य क्रांतिः*

व्यक्तिगत जीवन और स्वास्थ्य बीमा पर जीएसटी पूरी तरह से हटा दिया गया है। दवाइयों, ऑक्सीजन और जांच किट पर कर में बड़ी कटौती की गई है ताकि इलाज सभी के लिए सस्ता हो सके।

*गाड़ियों और वाहनों में भारी छूटः*

गाड़ियों और बाइक पर जीएसटी 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत कर दी गयी है- यानी पूरे 10 प्रतिशत की कटौती-जिससे वाहन खरीददारों को आराम मिलेगा और त्योहारों के समय मांग बढ़ेगी।

*शिक्षा हुई सस्तीः*

कॉपियों, पेंसिल, नक्शों और अन्य ज़रूरी छात्र सामग्री पर अब कोई कर नहीं लगेगा।

*लग्जरी वस्तुओं पर ज्यादा कर*

प्रतिशत विलासिता की वस्तुएं (जैसे तंबाकू, पान मसाला) और लग्जरी सामान (जैसे कसीनो, एसयूवी, यॉट) पर अब 40 प्रतिशत कर लगाया गया है। इससे आम लोगो पर बोझ घटेगा।

*कर आधार का विस्तारः*

पंजीकृत करदाताओं की संख्या 2017 में 65 लाख से बढ़कर 2025 में 1.51 करोड़ से अधिक हो गई, जिससे लाखों लोग औपचारिक अर्थव्यवस्था में शामिल हुए।

*खपत बढ़ेगीः*
आम इस्तेमाल की वस्तुओं पर कम कर से घरेलू मांग बढ़ने की उम्मीद है, खासकर मध्यम और निम्न आय वाले वर्ग में।

*धनोखर चौराहे पर पहुँचकर प्रभारी मंत्री ने व्यापारियों से किया संवाद*

See also  चन्द्रमा ऋषि आश्रम पर हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में आयोजित हुआ भव्य भंडारा

मा0 प्रभारी मंत्री/ कारागार मंत्री श्री सुरेश राही ने शहर के धनोखर चौराहे से घण्टा घर वाली गली में दुकान दुकान जाकर व्यापारियों से संवाद किया। जीएसटी की नई रिफॉर्म दरों के विषय में व्यापारियों से चर्चा की। व्यापारियों ने जीएसटी की रिफॉर्म दरों की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री मोदी जी और मुख्यमंत्री योगी जी के प्रति प्रभारी मंत्री जी के माध्यम से धन्यवाद प्रेषित किया और माननीय मंत्री जी के प्रति आभार जताते हुए कहा कि इससे व्यापारियों सहित उपभोक्ताओं को भी बहुत लाभ होगा, गरीब लोगों को नई दरों से बहुत फायदा होने वाला है। आम लोग और व्यापारियों ने कहा कि सरकार का यह दीपावली उपहार बहुत ही सराहनीय है।

*माननीय प्रधानमंत्री जी के व्यक्तित्व, कृतित्व पर आधारित न्यू इंडिया@2047 प्रदर्शनी का प्रभारी मंत्री ने किया अवलोकन*

प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए मा0 कारागार राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार/जनपद के प्रभारी मंत्री श्री सुरेश राही ने कहा कि हमारा देश मा0 प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में जीवन के समग्र क्षेत्रों में-स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, विकास के पथ पर अग्रसर है। पूरी दुनिया उनकी कार्यशैली क्षमता को देखकर लोहा मान रहा है। इस अवसर पर विधायक हैदरगढ़ श्री दिनेश रावत,जिलाध्यक्ष भाजपा श्री अरविंद मौर्या, जिला उपाध्यक्ष भाजपा श्री प्रमोद तिवारी, पूर्व प्रत्याशी जैदपुर विधानसभा श्री अमरीश रावत सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अन्य उपस्थित रहे।

Author Profile

अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
See also  आजमगढ़ में खेत के बरामदे में सोते बुजुर्ग की धारदार हथियार से हत्या,गांव में दहशत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *