शिवकुमार की रिपोर्ट
बलिया!शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय रघुनाथपुर में बच्चों ने सोमवार को स्कूल चलो अभियान के तहत रैली निकाली। रैली को प्रधानाध्यापक ब्रजेश कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।इस रैली का उद्देश्य बच्चों और उनके अभिभावकों को शिक्षा के महत्व के प्रति जागरूक करना और शत-प्रतिशत नामांकन को सुनिश्चित करना है। इस दौरान बच्चों ने अपने हाथों में रंग बिरंगी झंडियां व शिक्षा प्रेरक नारे लिखी तख्तियां लेकर लोगों को जागरूक किया। मम्मी पापा हमें पढाओ, स्कूल चलकर नाम लिखाओ। एक भी बच्चा छूट गया, संकल्प हमारा टूट गया ,हर घर में एक दीप जलेगा, हर बच्चा स्कूल चलेगा”, “एक दो तीन चार, साक्षरता की जय-जयकार”, “लड़का-लड़की एक समान, यही संकल्प यही अभियान”, “कोई न छूटे अबकी बार, शिक्षा है सबका अधिकार”आदि नारे लगाते हुए शिक्षकों ने अभिभावकों से 6 वर्ष से 14 वर्ष तक के बच्चों के नाम विद्यालयों में लिखवाने की अपील की। प्रधानाध्यानक ब्रजेश कुमार सिंह तेगा ने कहा कि विद्यालय में पर्याप्त भौतिक संसाधन उपलब्ध हैं। पर्याप्त कमरे, सभी कमरों में बच्चों को बैठने के लिए डेस्क बेंच, पानी पीने के लिए टंकी एवं बहुटोटियां, स्वच्छ शौचालय, पंखे व स्मार्ट क्लास की व्यवस्था है। बच्चों का स्कूल में दाखिला कराने के लिए उन्होंने लोगों को प्रेरित किया! इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय मुसहर बस्ती के प्रधानाध्यापक राजीव नयन पांडेय ने कहा कि हर बच्चा पढे, हर बच्चा बढे यही हमारा लक्ष्य है। हम सब की सामूहिक जिम्मेदारी है कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे। संयुक्त रूप से प्राथमिक विद्यालय खरुआंव व प्राथमिक विद्यालय टाड़ी के प्रधानाध्यापक रामप्रवेश ,कृष्णानंद पांडेय उन्होंने लोगों से अपील की कि वह अपने बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजें !अभिभावकों से 6 वर्ष से 14 वर्ष तक के बच्चों के नाम विद्यालयों में लिखवाने की अपील की।और उनके उज्जवल भविष्य के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएं। इस मौके पर संजीव सिंह,किरन यादव, रेनु यादव, सुनीता सिंह आदि लोग मौजूद रहे! अंत में रैली के समापन के बाद बच्चों को फल व मिष्ठान वितरण किया गया!
Author Profile
- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
समाचारOctober 30, 2025आजमगढ़ राहुल गांधी छठ पूजा और प्रधानमंत्री पर बोल रहे हैं वह कही न कही उनके हताशा एवं कुंठा को दर्शाता है-भूपेन्द्र चौधरी*
समाचारOctober 30, 2025जीवन जीने की राह दिखाती है श्रीमद्भागवत कथा …..आचार्य जयप्रकाश अवस्थी जी
समाचारOctober 27, 2025महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य*
समाचारOctober 27, 2025लोकजन सोशलिस्ट पार्टी (LSP) के सुप्रीमो डॉ विरेन्द्र विश्वकर्मा का हुआ बाराबंकी आगमन*,
