October 29, 2025

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार की बैठक में उठी सम्मान और अधिकारों की मांग

मऊनाथ भंजन, 9 अगस्त।
आज दिनांक 9 अगस्त को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार की आवश्यक बैठक छेदा पूरा, मऊनाथ भंजन स्थित सरीखन पांडेय स्वतंत्रता सेनानी भवन में शाम 5 बजे आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता सत्येंद्र कुमार पांडे ने की तथा कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण (सत्येंद्र कुमार पांडे एवं आनंद उमर द्वारा) और दीप प्रज्वलन (सतीश चंद्र वर्मा द्वारा) से हुआ।

बैठक में सेनानी परिवार से जुड़ी विभिन्न समस्याओं और उनके समाधान पर चर्चा की गई। आनंद उमर ने कहा कि हमारे पूर्वजों द्वारा दी गई कुर्बानियों को कभी भुलाया नहीं जा सकता। अजय कुमार अग्रवाल ने शासन से मांग की कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के घरों को जाने वाले मार्गों पर “सेनानी द्वार” और “सेनानी मार्ग” का निर्माण हो, जिससे आने वाली पीढ़ियां भी उनके बलिदान को याद रखें।
ताकि देशवासियों को विशेष कर युवाओं को प्रेरणा मिलेगी देश प्रेम राष्ट्रवाद को बढ़ावा होगा
ज्ञान प्रकाश गुप्ता ने आश्रित प्रमाण पत्र हेतु सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगवाए जाने को दुखद बताया। हैदर अली ने कहा कि सेनानी परिवार आज भी उपेक्षित हैं और कई परिवार गरीबी झेल रहे हैं जिनके लिए रोजगार की कोई ठोस व्यवस्था नहीं है। मिराज अहमद ने शिक्षा, चिकित्सा एवं आवास निशुल्क उपलब्ध कराने की मांग रखी।

बैठक का संचालन मोहम्मद अंसारी एडवोकेट ने किया और यह मांग की कि समस्त स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार को “राष्ट्रीय परिवार” घोषित किया जाए। अंत में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि एक राष्ट्रीय संगठन बनाकर सभी सेनानी परिवार एकजुट होकर अपनी समस्याओं व मांगों को शासन के समक्ष रखेंगे और आवश्यकता पड़ने पर आंदोलन भी करेंगे।
बैठक में शाहिद दुख: राम के पौत्र अजय कुमार जी, एडवोकेट सिराज अहमद जी रेहान अहमद जुनैद अहमद लोग मौजूद रहे

See also  एक ही जमीन की दर्जनों बार की गई पैमाइश

Author Profile

अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *