स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार की बैठक में उठी सम्मान और अधिकारों की मांग
मऊनाथ भंजन, 9 अगस्त।
आज दिनांक 9 अगस्त को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार की आवश्यक बैठक छेदा पूरा, मऊनाथ भंजन स्थित सरीखन पांडेय स्वतंत्रता सेनानी भवन में शाम 5 बजे आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता सत्येंद्र कुमार पांडे ने की तथा कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण (सत्येंद्र कुमार पांडे एवं आनंद उमर द्वारा) और दीप प्रज्वलन (सतीश चंद्र वर्मा द्वारा) से हुआ।
बैठक में सेनानी परिवार से जुड़ी विभिन्न समस्याओं और उनके समाधान पर चर्चा की गई। आनंद उमर ने कहा कि हमारे पूर्वजों द्वारा दी गई कुर्बानियों को कभी भुलाया नहीं जा सकता। अजय कुमार अग्रवाल ने शासन से मांग की कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के घरों को जाने वाले मार्गों पर “सेनानी द्वार” और “सेनानी मार्ग” का निर्माण हो, जिससे आने वाली पीढ़ियां भी उनके बलिदान को याद रखें।
ताकि देशवासियों को विशेष कर युवाओं को प्रेरणा मिलेगी देश प्रेम राष्ट्रवाद को बढ़ावा होगा
ज्ञान प्रकाश गुप्ता ने आश्रित प्रमाण पत्र हेतु सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगवाए जाने को दुखद बताया। हैदर अली ने कहा कि सेनानी परिवार आज भी उपेक्षित हैं और कई परिवार गरीबी झेल रहे हैं जिनके लिए रोजगार की कोई ठोस व्यवस्था नहीं है। मिराज अहमद ने शिक्षा, चिकित्सा एवं आवास निशुल्क उपलब्ध कराने की मांग रखी।
बैठक का संचालन मोहम्मद अंसारी एडवोकेट ने किया और यह मांग की कि समस्त स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार को “राष्ट्रीय परिवार” घोषित किया जाए। अंत में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि एक राष्ट्रीय संगठन बनाकर सभी सेनानी परिवार एकजुट होकर अपनी समस्याओं व मांगों को शासन के समक्ष रखेंगे और आवश्यकता पड़ने पर आंदोलन भी करेंगे।
बैठक में शाहिद दुख: राम के पौत्र अजय कुमार जी, एडवोकेट सिराज अहमद जी रेहान अहमद जुनैद अहमद लोग मौजूद रहे
Author Profile
- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
समाचारOctober 27, 2025महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य*
समाचारOctober 27, 2025लोकजन सोशलिस्ट पार्टी (LSP) के सुप्रीमो डॉ विरेन्द्र विश्वकर्मा का हुआ बाराबंकी आगमन*,
समाचारOctober 27, 2025आजमगढ़ : सुपर कॉप के रहते आजमगढ़ में बेखौफ कातिल, दिनदहाड़े मारी गो…ली*
समाचारOctober 27, 2025सफदरगंज थाने में पीड़िता ने शिकायती प्रार्थना पत्र देकर पैसे वापस करवाने के लिए थाना प्रभारी से लगाई न्याय की गुहार*
